Homeबिज़नेसजल्दी खुलवाएँ ये स्पेशल खाता, बैंक अकाउंट में पैसे ना होने के...

जल्दी खुलवाएँ ये स्पेशल खाता, बैंक अकाउंट में पैसे ना होने के बाद भी निकाल सकते हैं 10 हजार रुपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में नागरिकों की सुविधा के लिए अलग-अलग तरह के खाते खोले जाते हैं, ताकि किसान से लेकर छात्रों तक हर किसी को बैंक सेवाओं का लाभ उठाने का मौका मिल सके। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत देश के गरीब नागरिकों के जीरो बैलेंस में खाते खोले गए थे।

वर्तमान में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत देश भर में खातेदारों की संख्या 42 करोड़ के पार पहुँच गई है, जिसके तहत नागरिकों को कई तरह की सुविधाएँ मिलती हैं। इस लिस्ट में अब एक नई सुविधा को जोड़ दिया गया है, जिसके तहत अगर खाताधारक के अकाउंट में पैसे नहीं हैं तो भी वह बैंक से 10 हजार रुपए निकाल सकता है।

बिना बैलेंस के निकाल सकते हैं 10 हजार रुपए

शायद ही आपने कभी ऐसे बैंक या अकाउंट के बारे में सुना होगा, जिसमें बैलेंस न होने की स्थिति में भी ग्राहक पैसे प्राप्त कर सकता है। यह सुविधा पीएम जनधन अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को मिलेगी, जिसके तहत अगर उनके अकाउंट में बैलेंस नहीं है तो वह ओवरड्राफ्ट के जरिए 10 हजार रुपए तक की धनराशि बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा पीएम जनधन अकाउंट के खाताधारक को रुपे डेबिट कार्ड की सुविधा भी दी जाती है, जिसके तहत वह अपने खाते से पैसे निकाल सकता है और जरूरत पड़ने पर रुपे डेबिट कार्ड से खरीददारी भी कर सकता है। पीएम जनधन खाता 0 बैलेंस में खोला जाता है, जिसकी वजह से अकाउंट को मैनटेन रखने के लिए उसमें बैलेंस होना जरूरी नहीं होता है और न ही उसकी वजह से खाता बंद होता है।

पीएम जनधन अकाउंट के फायदे

पीएम जनधन अकाउंट किसी भी बैंक में खुलवाया जा सकते सकता है, जिसके लिए खातेदार की उम्र 10 साल या उससे अधिक होनी चाहिए। इस अकाउंट के जरिए ग्राहक को 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा और 30 हजार रुपए का लाइफ कवर भी दिया जाता है, जबकि जनधन अकाउंट में जमा राशि पर अच्छा ब्याज भी दिया जाता है।

अगर आप पीएम जनधन अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप किसी भी नजदीकी बैंक की शाखा में आवेदन कर सकते हैं। इस अकाउंट को ओपन करवाने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक दस्तावेज की जरूरत होती है, जबकि नो यो कस्टमर (KYC) के जरिए खाता खुलवाने के प्रोसेस को पूरा किया जाता है।

इसे भी पढ़ें –

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular