Homeबिज़नेसइस प्राइवेट बैंक में 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे Anand Mahindra, ऑटोमोबाइल क्षेत्र...

इस प्राइवेट बैंक में 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे Anand Mahindra, ऑटोमोबाइल क्षेत्र के बाद बैंकिंग पर खेलेंगे बड़ा दांव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी अब बैंकिंग के क्षेत्र में भी धमाल करने की तैयारी कर रही है, जिसे लेकर कंपनी के सीईओ आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने बड़ा ऐलान किया है। आनंद महिंद्रा ने बताया कि उनकी कंपनी ने प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में आरबीएल बैंक (RBL Bank) की 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है, जबकि पहले महिंद्रा की इस बैंक में 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Flats near Jewar Airport : जेवर एयरपोर्ट के पास रेडी टू मूव फ्लैट्स का आवंटन आज से शुरू, देखें डिटेल

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी और आरबीएल बैंक (RBL Bank) के बीच यह साझेदारी इंवेस्टमेंट फंड मैपल के तहत होगी। महिंद्र ग्रुप ने आरबीएल बैंक के 3.53 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 417 करोड़ रुपए खर्च किए थे, जबकि पिछले एक महीने में इस बैंक के शेयर्स में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

पिछले महीने 26 जून को आरबीएल बैंक के एक शेयर की कीमत 166 रुपए थी, जो 26 जुलाई को बढ़कर 242 रुपए प्रति शेयर पहुँच गई है। ऐसे में महिंद्रा ग्रुप का कहना है कि वह भविष्य में आरबीएल बैंक में अधिक निवेश करने के बारे में सोच सकता है, लेकिन यह हिस्सेदारी 9.9 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।

Upcoming IPO : आने वाले है इन 2 कंपनियों के IPO, निवेशकों को मिलेगा मोटा मुनाफा

दरअसल आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक अगर को कंपनी बैंक के शेयर्स में 5 प्रतिशत या उससे ज्यादा की हिस्सेदारी रखती है, तो इसके लिए कंपनी को बैंकिंग रेगुलेटर से अनुमति लेना अनिवार्य होता है। ऐसे में अगर महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) आरबीएल बैंक (RBL Bank) में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाता है, तो बैंक एथोरिटी से अनुमति पत्र प्राप्त करना जरूरी होगा।

सहारा में फंसा है पैसा तो रिफंड के लिए इन 6 दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत, इसके बिना नहीं मिलेगा एक भी रुपया

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular