Amarnath Yatra 2023: भारत में एक बड़ा वर्ग अमरनाथ यात्रा का शुभांरम होने का इंतजार करता है, ताकि भोलेबाबा के दर्शन कर अपनी मनोकामना को पूरा किया जा सके। ऐसे में इस साल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 1 जुलाई होगी, जबकि यात्रा का समापन 31 अगस्त को किया जाएगा।
अमरनाथ यात्रा के लिए 17 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जिसके तहत श्रद्धालु अपना नाम यात्रा के लिए दर्ज करवा सकते हैं। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से अमरनाथ यात्रा से जुड़ी एडवायजरी भी जारी की गई, ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।
अमरनाथ यात्रा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
ऐसे में 2 महीने की अवधि तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कई मुश्किल रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है, जबकि इस दौरान बारिश का सीजन शुरू हो जाता है। ऐसे में अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अपने साथ रेनकोट, वाटर प्रूफ ट्रेकिंग कोट, विंजचीटर, टॉर्च, दस्ताने और वाटर प्रूफ पजामा रखने की सलाह दी गई है।
Read Also: सिर्फ 350 रुपए की कीमत पर मिलेगा कमरा, ये हैं ऋषिकेश के बजट फ्रेंडली आश्रम
इतना ही नहीं अमरनाथ की गुफा तक पहुँचने के लिए बहुत कठिन चढ़ाई चढ़नी पड़ती है, लिहाजा यात्रियों को सुविधाजनक और खुले वस्त्र पहन कर यात्रा करनी है। अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को अपने साथ पानी की बोतल, बिस्कुट और पैकेट बंद खाद्य पदार्थ भी रखने होंगे, क्योंकि चढ़ाई के दौरान भूख लग सकती है।
वहीं अगर को यात्री रोजाना दवाई का सेवन करता है, तो उसे अपनी दवाई साथ ले जाना अनिवार्य है। इसके अलावा अन्य श्रद्धालुओं को भी अपने साथ सिर दर्द, बुखार और उल्टी की दवाई रखनी चाहिए, जबकि पैर व कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए तेल व बाम रखना भी जरूरी है।