Homeबिज़नेसभूलकर भी फोन में डाउनलोड न करें ये ऐप, IRCTC ने दी...

भूलकर भी फोन में डाउनलोड न करें ये ऐप, IRCTC ने दी चेतावनी, खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Fake IRCTC App: इन दिनों मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना बहुत ही आम बात हो गया है, जिसमें रोजाना ढेर सारे ऐप्स इंस्टॉल किए जाते हैं। यह ऐप्स और एप्लीकेशन्स मोबाइल फोन को यूज करना आसान बना देते हैं, जिसकी मदद से हम घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुकिंग से लेकर शॉपिंग तक सब कुछ आसानी से कर सकते हैं।

हालांकि प्ले स्टोर पर मौजूद सारे ऐप्स मोबाइल फोन के लिए यूज फुल नहीं होते हैं, क्योंकि कुछ ऐप्स को जानबूझ कर डेटा चोरी करने के मकसद से बनाया जाता है। ऐसे में आईआरटीसीटी (IRCTC) ने आम नागरिकों से अपील की है कि वह एपीके फाइल को डाउनलोड न करें, जिससे काफी नुकसान हो सकता है।

फोन में हो सकता है वायरस का अटैक

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की तरफ से हाल ही में एक एडवायजरी जारी की गई है, जिसमें आम नागरिकों को एपीके फाइल को डाउनलोड करने से परहेज करने की चेतावनी दी है। दरअसल इस फाइल को फोन में डाउनलोड करने पर वायरस अटैक होने का खतरा बढ़ जाता है, जिसकी वजह से ग्राहक का निजी डेटा आसानी से चोरी हो सकता है।

Read Also: जन धन अकाउंट वालों को मिल रहे हैं 10 हजार रुपए, ऐसे आवेदन कर सकते हैं आप

इतना ही नहीं इस फाइल को डाउनलोड करने के लिए ठग आईआरसीटीसी (IRCTC) के नाम इस्तेमाल करते हैं, जो यह बताता हैं कि वह रेलव के अधिकारी हैं और यात्रियों का डेटा जमा कर रहे हैं। ऐसे में यह लोग एपीके फाइल डाउनलोड करने की सलाह देते हैं, जिसकी मदद से वह ग्राहक के फोन में मौजूद निजी और बैंकिंग से जुड़ी अहम जानकारी चोरी कर लेते हैं।

इसके बाद उस चोरी किए गए डेटा की मदद से ग्राहक के साथ ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते हैं, जबकि कई बार उनके बैंकिंग अकाउंट से पैसे उठा लेते हैं। ऐसे में IRCTC ने यात्रियों को सावधान रहने और किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि वह ठगी का शिकार होने से बच सके।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular