आज के समय में पढ़ाई करने के बाद कोई भी युवा एक अच्छी जॉब के अलावा आख़िर और क्या पाना चाहेगा… गाँव में रहने वाले युवक भी पारम्परिक खेती-बाड़ी का काम छोड़ पढ़ लिख कर शहर में जाकर अच्छी नौकरी करना चाहते हैं, जिसमें उन्हें अच्छी सैलरी भी मिले और स्टेटस भी। पर आज हम एक ऐसे शख़्स के बारे में बता रहे हैं, जिसकी सोच इन सबके विपरीत है।
भोपाल के निवासी प्रतीक शर्मा (Prateek Sharma) ने अपने खेती के शौक को पूरा करने के लिए बैंक में मिली प्रोडक्ट मैनेजर की जॉब को छोड़ दिया, जिसमें साल का 15.5 लाख रुपए का पैकेज था और फिर खेती का काम शुरू कर दिया। एमबीए पढ़े हुए किसी भी छात्र के लिए यह काफ़ी अच्छा पैकेज था हर कोई व्यक्ति ऐसा पैकेज पाना चाहता है, लेकिन प्रतीक ने अपने मन की सुनी और हॉबी को पूरा करने के लिए अच्छी खासी सैलरी वाली यह जॉब ठुकरा दी।
5.5 एकड़ ज़मीन पर करते हैं ऑर्गेनिक फार्मिंग
प्रतीक अपनी 5.5 एकड़ ज़मीन पर ऑर्गेनिक फार्मिंग करते हैं, जिससे उन्हें प्रति एकड़ के हिसाब से साल की 1.5 लाख रुपए की कमाई हो जाती है। उनके साथ खेती में 100 से भी ज़्यादा किसान काम करते हैं। वर्ष 2006 में प्रतीक ने पुणे से एमबीए किया था उसके बाद इन्हें एक निजी बैंक द्वारा जॉब का ऑफर मिला था, पहले तो यह ऑफर उन्होंने स्वीकार किया था और फिर बैंक में नौकरी करना शुरू भी कर दिया था।
जब यह बैंक में जॉब कर रहे थे तब इनकी काबिलियत को देखते हुए इन्हें शीघ्र ही प्रमोशन दे दिया गया। जब ये प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर पहुँच गए। इनका पैकज 15.5 लाख हो गया था, पर फिर भी वे इस काम से खुश नहीं थे, वे इस जॉब से बोर होकर कुछ अलग काम करने के बारे में सोचते, जिससे उन्हें मन की सन्तुष्टि मिले। फिर उन्होंने ये जॉब छोड़ी और खेती का काम शुरू कर दिया। इन्हें केमिकल फार्मिंग में नुक़सान उठाना पड़ा तो निश्चय किया कि अब वे ऑर्गेनिक फार्मिंग ही किया करेंगे।
अब हर एकड़ से प्रतिवर्ष होता है 1.5 लाख रुपए का मुनाफा
उन्होंने ऑर्गेनिक खेती करने का सोचा, फिर इसके लिए महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की और इससे सम्बंधित गुर सीखे। फिर शीघ्र ही वे सब कुछ सीख गए और फिर पूरी लगन से ऑर्गेनिक फार्मिंग करने लगे। बस फिर क्या था, इन्हें इस काम से ख़ूब कमाई होने लगी। अभी तो वे हर एकड़ से प्रतिवर्ष 1.5 लाख रुपए तक की कमाई कर लेते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार प्रतीक ने बताया है कि अब अगले 2 वर्षों में प्रतीक ऑर्गेनिक फार्मिंग से होने वाली कमाई डबल यानी 4 लाख रुपए प्रति एकड़ तक करना चाहते हैं, अपना यह टारगेट पाने के लिए वे और भी ज़्यादा परिश्रम करते हैं।
आज की युवा पीढ़ी को इनसे सीख लेनी चाहिए। जिससे वे नौकरी के पीछे भागना छोड़कर वैज्ञानिक तरीकों से खेती की तरफ़ ध्यान दें।