Indian Railway Rules for General Ticket : भारतीय नागरिकों का मनपसंद यातायात साधन ट्रेन है, जिसमें कम कीमत पर लंबा और आरामदायक सफर किया जा सकता है। ऐसे में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को कंफर्म या फिर वेटिंग टिकट मिलता है, जिसकी वजह से लोग महीनों पहले टिकट बुक करवा लेते हैं।
लेकिन जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को तत्काल टिकट मिल जाता है, जिसकी वजह से इस कोच में यात्रियों की भीड़ सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में रेलवे की तरफ से जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों के कुछ नियम तय किए गए हैं, जिसका उल्लंघन करने पर यात्री को जुर्माना भरना पड़ सकता है।
Read Also: Indian Railway : ट्रेन छूटने पर क्या उसी टिकट से किसी और ट्रेन से यात्रा कर सकते है….? जाने नियम
भारतीय ट्रेन में जरनल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए समय सीमा तय की गई है, जिसके तहत अगर कोई यात्री टिकट में निर्धारित समय से ज्यादा देरी तक ट्रेन में रूकता या सफर करता है तो उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा।
इस नियम के तहत अगर कोई यात्री 199 किलोमीटर की यात्रा तय करता है, तो उसे जनरल टिकट खरीदने के बाद 3 घंटे के अंदर ट्रेन पकड़ना अनिवार्य है। वहीं 3 घंटे पूरे होने के बाद अगर यात्री जनरल टिकट पर ट्रेन में सफर करते हुए पकड़ जाता है, तो उसके ऊपर जुर्माना लगेगा।
इसके अलावा 200 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी तय करने वाले यात्रियों को तत्काल टिकट नहीं मिलता है, इसलिए उन्हें 3 दिन पहले ही टिकट की बुकिंग करवाना अनिवार्य है। दरअसल बीते कुछ सालों में जनरल टिकट पर यात्री अपनी मर्जी से सफर करते थे, जिससे रेलवे को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता था।