HomeTravelIndian Railway : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! कम होगा वंदे भारत...

Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! कम होगा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया, पढ़ें क्या है वजह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Railway, Vande Bharat Express : इलेक्ट्रिक ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ के यात्रियों को जल्द ही एक खुशखबरी मिलने वाली है। रेलवे कम दूरी वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया कम करने के बारे में विचार कर रही है।

पीटीआई समाचार एजेंसी के मुताबिक, इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर, नागपुर-बिलासपुर और कुछ अन्य मार्गों पर चलने वाली इन ट्रेनों की सीटें अभी पूरी तरह से भर नहीं रही हैं। इसलिए किराय की समीक्षा करने के बाद, यह संभावित है कि जल्द ही छोटी रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया कम किया जा सकेगा।

इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस

रिपोर्ट्स के अनुसार, इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन की जून में केवल 29% सीटें भरी थीं और वापस आने के समय इस ट्रेन में करीब 21% सीटें ही रिजर्व थीं। इंदौर से भोपाल तक की यात्रा का समय लगभग तीन घंटे का होता है। मौजूदा समय में इस ट्रेन का किराया 950 रूपये है जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार की किराया 1525 रूपये है।

Read Also: ‘देखो अपना देश’ के तहत IRCTC सस्ते में करा रही दक्षिण भारत की यात्रा, खाना-रहना-घूमना सब इतने में, जानें डिटेल्स

नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

इसी तरह नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की करीब 55 प्रतिशत सीटें ही भर पा रही हैं। इस ट्रेन के एक्जीक्यूटिव क्लास का टिकट 2,045 रुपये का है, जबकि चेयर कार का टिकट 1,075 रुपये का है।

भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में भी सभी सीटें बुक नहीं हो रहीं हैं। 4.5 घंटे की यात्रा के लिए एक एसी चेयर का टिकट 1, 055 रूपये का है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार का टिकट 1, 880 रूपये का है। वापसी में इन टिकटों के लिए अलग-अलग किराया लागू होता है, एक एसी चेयर के लिए 955 रूपये और एक एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 1, 790 रूपये का टिकट मिलता है।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के इस मार्ग पर सीटें काफी खाली रह रही हैं। इसलिए रेलवे टिकट की कीमत को कम करने का सोच रही है।

Read Also: रेलवे स्टेशन पर मात्रा 100 रुपए में बुक कर सकते हैं होटल जैसा कमरा, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

IRCTC Tour Package : सस्ते में खूबसूरत देश इंडोनेशिया घूमने का शानदार मौका, 5 रात और 6 दिन की होगी यात्रा

खुशखबरी! अब Delhi Metro में शराब की बोतल लेकर सफर कर सकते हैं यात्री, बस रखना होगा इस बात का ध्यान

‘भारत गौरव ट्रेन’ से करें वैष्णो देवी के साथ कई तीर्थ स्थलों के दर्शन, 11 अगस्त से शुरू होगी 11 दिनों की यात्रा, जाने डिटेल्स

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular