IRCTC Tour Package : आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन) हर कुछ समय पर विश्व के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए खास पैकेज लाता है। इस बार आईआरसीटीसी ने ‘डिस्कवर लद्दाख’ (IRCTC Discover Ladakh Tour Package) नाम से नया टूर पैकेज लाया है।
आईआरसीटीसी 12 अगस्त, 17 अगस्त, और 27 अगस्त को लेह की यात्रा का एक अद्भुत लेह पैकेज दे रहा है। यह पैकेज 7 दिन और 6 रात का होगा। इसमें लेह, नुब्रा, तुरतुक और पैंगोंग की यात्रा शामिल है। इसका किराया प्रति व्यक्ति 39,400 से शुरू होगा। इस खर्च में फ्लाइट की बुकिंग, होटल, खाना और लोकल ट्रैवलिंग का खर्च इंक्लूड होगा।
पहला दिन
पहले दिन जब आप लेह एयरपोर्ट पर पहुँचेंगे तो आपको आपके होटल में पहुँचा दिया जाएगा ताकि उस रात आराम कर लें और अगले दिन सुबह घूमने के लिए तरोताजा महसूस करें।
दूसरा दिन
अगले दिन सुबह नाश्ते के बाद घूमने के लिए लेह श्रीनगर राजमार्ग जायेंगे। उसके बाद, भारतीय सेना का हाल ऑफ फेम, लेह पैलेस, शांति स्तूप और अलची मठ घुमाया जायेगा। रात में आप अपने होटल लेह लौट जायेंगे।
तीसरा दिन
तीसरे दिन आपको नुब्रा घाटी की ओर लेकर जाया जाएगा। पूरा दिन वही बिताएंगे और रात में भी वही आराम करेंगे।
चौथा दिन
चौथे दिन सुबह में नुब्रा से टूरिस्ट को तुरतुक लेकर जाया जाएगा। वहाँ तुरतुक घाटी का दौरा करेंगे और रात में वापस नुब्रा आ जायेंगे।
पांचवा दिन
पांचवें दिन आप पैंगोंग घूमने जायेंगे। वहाँ पैंगोंग झील जो लगभग 120 किलोमीटर लंबी और 6-7 किलोमीटर चौड़ी झील है, देखेंगे। आमिर खान की फेमस मूवी 3 इडियट्स की शूटिंग यही हुई थी। इसके बाद पैंगोंग में ही रात गुजारेंगे ताकि अगली सुबह झील में सूर्योदय देख सकें।
छठा दिन
सुबह सुबह झील के पानी में सूर्योदय का सुंदर नज़ारा देखने का मौक़ा मिलेगा। फ्रेश होकर, नाश्ता के बाद वापस लेह आयेंगे और आराम करेंगे।
सातवां दिन
यह पैकेज का अंतिम दिन होगा। इस दिन आपको लेह एयर पोर्ट ड्रॉप कर दिया जाएगा।