Wheelless Bicycle: ‘साइकिल’ शब्द सुनकर दो पहिए, एक सीट, पैडल और हैंडलबार से मिलकर बनें एक फ्रेम की तस्वीर आपके दिमाग में बनेगी। अगर हम आपको बताएँ कि एक इंजीनियर ने सबकी कल्पना से परे एक साइकिल बनाई है, जिसमें पहिए ही नहीं हैं।
इंजीनियर और यूट्यूबर सर्गी गोर्डियेव (Engineer Sergii Gordieiev) अपनी कल्पना पर आधारित विभिन्न प्रकार की साइकिल बनाते रहते हैं और निर्माण प्रक्रिया की वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। इस बार उन्होंने एक साइकिल बनाई है जिसमें पहिये नहीं हैं। इसे व्हीललेस साइकिल (Wheelless Bicycle) नाम दिया है।
सवाल यह है कि बिना पहिए के साइकिल कैसे घूमेगी या आगे बढ़ेगी? इसके लिए सर्गी गोर्डियेव ने साइकिल में पहियों की बजाय एक घूमने वाले कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया है। यहाँ व्हील बेल्ट के दो सेट का उपयोग किया गया है। इंजीनियर ने आर्मी टैंक में इस्तेमाल होने वाली व्हील बेल्ट के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर उन्हें रेगुलर साइकिल की चेन पर लगाया है। चेन-रबर बेल्ट को मेटल फ्रेम पर मोटर और गियर्स के साथ लगाया गया है।
Read Also: बिना टायर के सड़क पर सांप की तरह रेंगती है ये मिनी कार, वीडियो में देखें कैसे हुआ इसका आविष्कार
जब आप पैडल मारते हैं, तो इस साइकिल की रबर-बेल्ट गियर की तरह घूमती है और साइकिल आगे बढ़ती है। इस साइकिल को आम साइकिल की तरह ही चलाया जा सकता है, लेकिन इसकी गति आम साइकिल से कम होती है और इसके पहियों के पंचर होने का ख़तरा नहीं होता है। आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं कि यह साइकिल कैसे तैयार की गई है:- Wheelless Bicycle Video
Read Also: चौकोर पहिए के बाद पेश हुई तिकोनी पहिए वाली साइकिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
क्या आपने कभी देखी है एक पहिए वाली Electric Bike, 1 रुपए में 40KM दौड़ती है