Homeज़रा हटकेचौकोर पहिए के बाद पेश हुई तिकोनी पहिए वाली साइकिल, सोशल मीडिया...

चौकोर पहिए के बाद पेश हुई तिकोनी पहिए वाली साइकिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Triangle Wheel Cycle: आज के आधुनिक दौर में गाड़ियों को अलग-अलग रूप दिया जा रहा है, जिसकी वजह से बाज़ार में विभिन्न आकार प्रकार के वाहन नजर आ रहे हैं। ऐसे में आपने अब तक गोल और चौकोर टायर वाली साइकिल को देखा होगा, लेकिन अब मार्केट में त्रिकोन टायर वाली (Triangle Wheel Cycle) साइकिल भी देखने को मिल रहे हैं।

इस अनोखी साइकिल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं, जिन्हें आम नागरिकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में अब आपके दिमाग यह ख्याल आ रहा होगा कि तिकोने टायर वाली साइकिल को सड़क पर कैसे चलाया जाता है।

Triangle Wheel Cycle

इस त्रिकोने टायर वाली साइकिल का नाम Reuleaux Triangle है, जिसे एक विदेशी कंपनी ने बनाकर तैयार किया है। इस साइकिल के टायर सामान्य काले रंग के नहीं हैं, लेकिन इसके टायर कलरफुल बनाए गए हैं। ऐसे में ग्राहक अपनी पसंदीदा रंग के त्रिकोन टायर वाले Reuleaux Triangle की खरीददारी कर सकते हैं।

यहां देखें वीडियो

यह एक सामान्य साइकिल है, जिसे पैडर मारकर ही चलाया जाता है और इसमें कोई इलेक्ट्रिक सुविधा नहीं है। वहीं इस साइकिल का डिजाइन कुछ इस तरह से तैयार किया है कि त्रिकोन टायर (Triangle Wheel Cycle) होने के बावजूद भी इसे चलाने में झटके महसूस नहीं होते हैं। ऐसे में इस त्रिकोने टायर वाली साइकिल की टायर को सामान्य सड़कों के अलावा पहाड़ी इलाकों में भी आसानी से चलाया जा सकता है।

Read Also: शख्स ने बनाई चौकोर पहिए वाली साइकिल, वीडियो में देखें कैसे चलती है ये साइकिल

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular