Homeज़रा हटकेये कंपनी बच्चे पैदा करने पर अपने कर्मचारियों को दे रही है...

ये कंपनी बच्चे पैदा करने पर अपने कर्मचारियों को दे रही है 5.66 लाख रुपए, जानें क्या है पूरा मामला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक तरफ भारत आबादी के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा देश बन चुका है, वहीं दूसरी तरफ चीन, जापान और रूस समेत कई देश घटती और बूढ़ी होती आबादी से परेशान हैं। ऐसे में इन देशों में शादीशुदा कपल्स को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसके लिए सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाएँ भी शुरू की गई हैं।

लेकिन इसके बावजूद भी बच्चों के जन्म दर में कोई खास वृद्धि होते हुए नजर नहीं आ रही है, जिसकी वजह से अब प्राइवेट कंपनियाँ भी मैदान में उतर आई हैं। चीन में एक ट्रैवल कंपनी ने ऐलान किया है कि अगर उनके कर्मचारी बच्चे पैदा करते हैं, तो उन्हें 50 हजार युआन यानी 5 लाख रुपए की धनराशि ईनाम के रूप में दी जाएगी।

निजी कंपनी दे रही है 5.66 लाख रुपए

इस निजी कंपनी का नाम ट्रिप डॉट कॉम है, जिसे सीईओ जेम्म लियांग ने देश की घटती आबादी पर चिंता व्यक्त की है। ऐसे में उन्होंने अपनी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को एक ऑफर देते हुए कहा कि अगर कर्मचारी 1 बच्चा पैदा करते हैं, तो कंपनी की तरफ से बच्चे के नाम पर हर साल 50,000 युआन यानी 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।

Read Also: बिना टायर के सड़क पर सांप की तरह रेंगती है ये मिनी कार, वीडियो में देखें कैसे हुआ इसका आविष्कार

वहीं 2 बच्चे पैदा करने पर 10 लाख और 3 बच्चे पैदा करने पर 15 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी, जिसके जरिए माता-पिता को बच्चे की परवरिश करने में आसानी होगी। यह धनराशि हर साल 1 लाख रुपए के हिसाब से बैंक में ट्रांसफर होगी, जिसके लिए ट्रिप डॉट कॉम कंपनी ने 1 अरब युआन का खर्च निर्धारित किया है।

बूढ़ी हो रही है चीन की आबादी

कुछ साल पहले तक चीन आबादी के मामले में नंबर वन स्थान पर था, जहाँ साल 1980 से 2015 तक वन चाइल्ड पॉलिसी को लागू किया गया था। इस पॉलिसी के तहत शादीशुदा कपल्स को सिर्फ 1 बच्चा पैदा करने की इजाजत थी, ताकि देश में बढ़ती आबादी को कंट्रोल किया जा सके। लेकिन इस पॉलिसी का बुरा असर यह हुआ कि लोगों ने बच्चे पैदा करने से परहेज करना शुरू कर दिया और वर्तमान समय में चीन का जन्म दर बेहद कम है।

Read Also: थूक बेचकर लखपति बनी यह लड़की, हर महीने कमाती है 40 लाख रूपये, डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़ शुरू किया था ये काम

ऐसे में वन चाइल्ड पॉलिसी को खत्म कर दिया गया, जिसके बाद सरकार ने साल 2021 में ऐलान किया कि शादीशुदा कपल्स अधिकतम तीन बच्चे पैदा कर सकते हैं। इतना ही नहीं चीन सरकार युवाओं को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है, लेकिन इसका कोई खास नतीजा सामने नहीं आ रहा है।

वहीं चीन की आबादी का एक बड़ा हिस्सा बूढ़ा हो चुका है, जिसकी वजह से देश में प्रोडक्टिविटी घट रही है और इसका असर चीन के व्यापार व अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है। इसलिए अब निजी कंपनियाँ कर्मचारियों को ऑफर देकर बच्चे पैदा करने के लिए बढ़ावा दे रही है, जिसके लिए पिछले साल बीजिंग की एक टेक कंपनी ने महिला कर्मचारियों को बच्चे पैदा करने पर 12 महीने की पेड लीव देने का ऐलान किया था।

Read Also: किस्मत हो तो ऐसी! कबाब खाने के लिए घर से बाहर निकला था बस ड्राइवर, वापस लौटा तो मिल गए 10 करोड़

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular