Marriage With Working Girl : आदिम समय से आधुनिक समय तक घर संभालने की ज़िम्मेदारी महिलाएँ ही निभाते आई हैं। आज महिलाएँ चांद तक पहुँच गई है तब भी वह घर और बच्चों की ज़िम्मेदारी बखूबी संभालती हैं। कहते हैं, “हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ होता है।” वैसे ही, एक सफ़ल महिला को भी अपने पार्टनर के साथ और सपोर्ट की ज़रूरत होती है।
अच्छी व खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी बिताने के लिए पति और पत्नी दोनों को एक दूसरे के इमोशनल और डोमेस्टिक हेल्प की ज़रूरत होती है। अगर आपकी भी वाइफ वर्किंग है या आप अपने लिए वर्किंग पार्टनर ढूँढ रहे तो कुछ बातों को गाठ बाँध लेनी चाहिए:-
पार्टनर को घर की ज़िम्मेदारियों में हाथ बटाएँ
यदि किसी महिला को घर और दफ्तर दोनों की ज़िम्मेदारी निभानी हो तो ऑफिस से आकर घर के सारे काम अकेले करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में पार्टनर छोटे मोटे मदद से ही काफ़ी सहूलियत हो जाती है।
Read Also : पपीता खाने से पहले जान लें इन सावधानियों के बारे में.. अन्यथा लगाना पड़ सकता है हॉस्पिटल का चक्कर
बच्चे की देखभाल मिलजुल कर करें
बच्चे के जन्म के बाद घर में ही कई काम बढ़ जाते हैं। ऐसे में एक माँ के लिए नौकरी करना बच्चे की देखभाल के साथ कठिन हो जाता है। यदि माता पिता दोनों मिलकर बच्चे की देखभाल करेंगे तब सब कुछ आसान लगेगा।
छोटा बड़ा कोई भी फैसला मिलकर करें
नौकरीपेशा महिलाओं को तजुर्बे की कमी नहीं होती है। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी उनमें निर्णय लेने की क्षमता अच्छी होती है। इसलिए घर / ज़मीन खरीदने या बेचने जैसे बड़े और छोटे से छोटे फैसले लेते वक्त महिलाओं की सलाह पर ध्यान देना चाहिए।
Read Also : नींबू से रस निकालने के बाद बेकार नहीं है इसका छिलका, फेंकने के बजाय इस तरह कर सकते हैं इस्तेमाल