Homeलाइफ स्टाइलनींबू से रस निकालने के बाद बेकार नहीं है इसका छिलका, फेंकने...

नींबू से रस निकालने के बाद बेकार नहीं है इसका छिलका, फेंकने के बजाय इस तरह कर सकते हैं इस्तेमाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lemon Peel Uses And Benefits: नींबू का इस्तेमाल हर घर में लगभग रोजाना होता है और अधिकांश लोग उपयोग के बाद इसके छिलकों को फेंक देते हैं। अगर आप भी उनमें से एक है तो अपनी आदत बदल लें। नींबू के छिलकों में विटामिन-सी और साइट्रिक एसिड प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो घर की सफाई और स्किन केयर में कारगर साबित होता है। Tips to Use Lemon Peels

चाय के कप साफ़ करें

चाय के कप में कभी-कभार दाग लग जाते हैं जिसे नींबू के छिलके (Lemon Peel) से आसानी से हटाया जा सकता है। इसके लिए, एक बड़े बर्तन में पानी भरकर उसमें नींबू के छिलके डाल लें। कप को उस पानी में डालकर एक घंटे तक रहने दें। फिर कप को अच्छी तरह से रगड़कर साफ कर लें, दाग मिट जाएंगे।

माइक्रोवेव साफ करें

माइक्रोवेव साफ करने के लिए भी नींबू के छिलकों का उपयोग कर सकते हैं। एक कांच की बाउल में पानी लें और उसमें चार-पांच नींबू के छिलके डाल लें। फिर इस बाउल को माइक्रोवेव में रख दें और स्विच ऑन कर दें। पानी के गर्म होने पर स्विच ऑफ कर दें। ध्यान रखें, वाष्प माइक्रोवेव के अंदर ही रहे। जब माइक्रोवेव ठंडा हो जाए, साफ कपड़े से पोछें।

Read Also: पपीता खाने से पहले जान लें इन सावधानियों के बारे में.. अन्यथा लगाना पड़ सकता है हॉस्पिटल का चक्कर

किचन क्लीनर की तरह इस्तेमाल करें

किचन काउंटर और स्लैब पोंछने के लिए भी नींबू के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए, नींबू के छिलके को इकट्ठा कर ग्रेट कर लें। एक स्प्रे बोतल में पानी, सिरका और नींबू के छिलके के पाउडर को मिलाकर लगभग 1 घंटे के लिए रख दें। आपका क्लीनर तैयार है। इसे स्प्रे करके कपड़े से साफ करें।

स्किन केयर में इस्तेमाल करें

नींबू के छिलके श्रेष्ठ ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, इसलिए डेड स्किन को हटाने के लिए नींबू के छिलकों का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप नींबू के छिलके को घुटना, कोहनी, एड़ी और चेहरे पर रगड़ सकते हैं। यह उस एरिया के डेड सेल्स को हटाने के साथ-साथ मॉश्चराइज भी करता है।

फंगल इन्फेक्शन दूर करने में

अगर आपको कोई बैक्टीरियल या फंगल इंफेक्शन हो गया है, जिससे हाथ, पैर या त्वचा पर खुजली होती है तो इसे दूर करने के लिए भी नींबू के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular