Indian Railway : देश में सबसे ज्यादा यात्री ट्रेन से सफर करते हैं, जिनके लिए राजधानी और शताब्दी जैसी विभिन्न ट्रेनों का संचालन किया जाता है। ऐसे में किसी अनजान शहर जाने वाले यात्रियों को कई बार रहने की जगह नहीं मिलती है या फिर होटल के कमरे का किराया काफी ज्यादा होता है, जिसकी वजह से उन्हें स्टेशन (Railway Station) पर ही रात गुजारनी पड़ती है।
लेकिन शायद आपको यह नहीं पता है कि इंडियन रेलवे (Indian Railway) की तरफ से यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा (IRCTC Retiring Room Booking) भी दी जाती है, जिसकी वजह से दूसरे शहर में जाने वाले यात्री को बिना किसी परेशानी के कम कीमत पर अच्छा रूम मिल जाता है और वह सभी सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।
दरअसल रेलवे स्टेशन (Railway Station) में यात्रियों के ठहरने के लिए कमरों की व्यवस्था होती है, जिसे आप रेलवे होटल भी कह सकते हैं। इन कमरों में एसी और नॉन एसी का विकल्प मिल जाता है, जबकि यहाँ कंबल, तकिया, टीवी और वॉशरूम जैसी सुविधाएँ भी मौजूद होती हैं।
रेलवे स्टेशन के कमरों में ठहरने के लिए एक रात का किराया 100 रुपए से लेकर 700 रुपए के बीच होता है, जो एसी या नॉन एसी समेत कमरों की उपलब्धता और स्टेशन की लोकेशन पर निर्भर करता है। ऐसे में आप रेलवे के इन कमरों में ठहर कर आसानी से अपनी नींद पूरी कर सकते हैं।
अगर आप रेलवे के कमरे बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ माई बुकिंग का विकल्प मौजूद होता है, जिसमें टिकट बुकिंग (Ticket Booking) के ठीक नीचे रिटायरिंग (IRCTC Retiring Room Booking) रूप का ऑप्शन मिलता है।
इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद कमरों से सम्बंधित जानकारी स्क्रिन पर आ जाती है, जिसे देखकर आप अपनी पसंद का कमरा बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही यात्री का नाम और उससे जुड़ी पर्सनल इंफ्रोमेशन को भी कमरा बुक करते समय दर्ज करना अनिवार्य होता है।
Read Also: खुशखबरी! अब Delhi Metro में शराब की बोतल लेकर सफर कर सकते हैं यात्री, बस रखना होगा इस बात का ध्यान