Indian Railway, Train Fan: ट्रेन (Train) में अक्सर कई ऐसी चीजें होती है जिसके बारे में एक न एक बार जरूर यह ख्याल आता है कि अगर यह चीजें चोरी हो गई तो इसका पता कैसे लगाया जाएगा, पर आपको बता दे कि रेलवे ने एक ऐसा उपाय निकाला है जिसके बाद चाह कर भी लोग ट्रेन (Train) में लगे पंखे तो क्या बल्कि टॉयलेट से भी कुछ नहीं चुरा पाएंगे. इसके बावजूद अगर आप ट्रेन में लगे पंखे चुराने के बारे में सोचते हैं तो आपको यह भारी पड़ सकता है.
रेलवे के पंखों का नहीं कर पाएंगे घर में इस्तेमाल
अगर आप यह सोच रहे हैं कि आप रेलवे के पंखों को चुरा कर अपने घर में लगा लेंगे तो ऐसा कतई भी संभव नहीं है. बढ़ती चोरी के मामले को देखते हुए रेलवे (Train) ने एक नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. दरअसल इस्तेमाल होने वाले पंखों को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उन्हें आम घरों में इस्तेमाल ना किया जा सके. अगर आप इसे चोरी करके बाहर इस्तेमाल करने की लाख कोशिश भी करते हैं तो यह संभव नहीं हो पाएगा, फिर आपको अंत में इसे कबाड़ में ले जाकर बेचना ही पड़ेगा.
रेलवे ने लगाया है धांसू दिमाग
हमारे घरों में दो तरह की बिजली का इस्तेमाल होता है. पहला एसी यानी अल्टरनेटिव करंट और दूसरा डीसी यानी कि डायरेक्ट करें. जब अल्टरनेटिव करंट का इस्तेमाल होता है उस समय हमारे घर में 220 वोल्ट का पावर इस्तेमाल होता है. वही डायरेक्ट करंट के समय 5,12 या 24 वोल्ट का इस्तेमाल होता है. ट्रेन (Train) में जो पंखे होते हैं उसे 110 बोल्ट का बनाया जाता है जो सिर्फ डीसी से चलता है. ऐसे में जो हमारे घर में डीसी लगा होता हो वह 5, 12 और 24 वोल्ट से ज्यादा का नहीं होता जिस कारण से ये नहीं चल पाता है. जिस कारण चाह कर भी हम इसे अपने घरों में इस्तेमाल नहीं कर सकते.
Read Also: ये है भारत की पहली AC ट्रेन, बर्फ की सिल्लियों से AC बोगी को किया जाता था ठंडा, जानिये इसके बारे में
शहरों और गावों के नाम पीछे क्यों जोड़ा जाता है ‘पुर’ शब्द, क्या आप जानते हैं इसका असल मतलब