Monsoon Update, New Delhi: भारत के अलग-अलग हिस्सों में मानसून (Monsoon) का आगमन हो चुका है, पर अभी भी कुछ ऐसे हिस्से हैं जहां भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है और लोग घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं. मौजूदा समय में मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है और लोगों के लिए मानसून का इंतजार अब खत्म होने वाला है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने कई राज्यों में बिजली की चमक और तेज गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी है.
यूपी में शुरू हो चुकी है बूंदाबांदी
मौसम विभाग द्वारा अपडेट दिए जाने के बाद यूपी के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं तो हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो चुकी है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी बारिश की संभावना जताई गई है लेकिन अभी वहां के लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं है. दिल्ली में इस वक्त 25 से 30 जून के बीच बारिश होने की संभावना जताई गई है.
Read Also: बस इस एक बदलाव से कूलर देने लगेगा बर्फ जैसी ठंडी हवा, जानिए कैसे?
मौसम विभाग ने इन राज्यो में जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा पश्चिम बंगाल, दक्षिणी छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा और मध्य प्रदेश में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. वही तमिल, कोंकण और गोवा में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा बारिश होने की संभावना है. देखा जाए तो भारत के लगभग आधे हिस्से में मानसून ने प्रवेश कर लिया है जहां धीरे-धीरे लोगों को भीषण गर्मी से राहत होती नजर आ रही है.
Read Also: नोएडा की इस सोसाइटी में नाइटी और लुंगी पहन कर टहलने पर लगी रोक, ड्रेस कोड हुआ लागू