HomeIndiaनोएडा की इस सोसाइटी में नाइटी और लुंगी पहन कर टहलने पर...

नोएडा की इस सोसाइटी में नाइटी और लुंगी पहन कर टहलने पर लगी रोक, ड्रेस कोड हुआ लागू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Noida News: आज तक आपने स्कूल और कॉलेज में ड्रेस कोड के बारे में सुना होगा, ताकि सभी बच्चे एक समान लगे और किसी के मन में भेदभाव की भावना पैदा न हो सके। लेकिन क्या आपने कभी किसी सोसाइटी में ड्रेस कोड लागू किए जाने के बारे में सुना है, अगर नहीं तो आज इस बारे में भी जान लिजिए।

दरअसल हाल ही में नोएडा की एक सोसाइटी में आम लोगों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है, जिसके तहत शाम के समय सोसाइटी के पार्क या वॉकिंग एरिया में घूमने वाले लोगों को अपने पहनावे पर खास ध्यान देना होगा ताकि उनके कपड़ों से अन्य लोगों को परेशानी न हो।

लुंगी और नाईटी पहनने पर लगाई रोक

यह मामला नोएडा (Noida) के फाई 2 पॉकेट 4 में स्थित हिमसागर अपार्टमेंट (Himsagar Apartment) का है, जहाँ आरडब्ल्यूए ने एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में कहा गया है कि सोसाइटी में सुबह और शाम के समय टहलते वक्त लुंगी और नाइटी जैसे कपड़ों से परहेज किया जाए, क्योंकि इस तरह के पहनावे से अन्य लोगों को असुविधा होती है। इतना ही नहीं नोटिस में सोसाइटी के निवासियों से अनुरोध किया गया है कि वह इस ड्रेस कोड का पालन करें।

आपको बता दें कि हिमसागर अपार्टमेंट (Himsagar Apartment) में ज्यादातर बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) के रिटायर कर्मचारी और उनके परिवार रहते हैं, इसलिए आरडब्ल्यूए सचिव का कहना है कि उन लोगों को बाहर ढहलते वक्त अपने पहनावे का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि अन्य लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

Read Also: दिल्ली के इस मार्केट में मिलते हैं चांदनी चौक से भी सस्ते और बेहतरीन डिजाइन वाले लहंगे, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन

इसके साथ ही सोसाइटी के लोगों के पहनावे का असर छोटे बच्चों और लड़कियों के ऊपर भी पड़ता है, इसलिए उनकी सुविधा के लिए सार्वजनिक रूप से सही कपड़े पहनना जरूरी है। लुंगी और नाईटी जैसे कपड़े घर के अंदर पहनने के लिए बने हैं, जिन्हें बाहर पहनकर सोसाइटी का माहौल खराब नहीं करना चाहिए। हालांकि इस नोटिस को लेकर अभी तक सोसाइटी के लोगों की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular