Homeबिज़नेसElectricity Bill भरते समय इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो हो...

Electricity Bill भरते समय इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो हो सकते हैं धोखाधड़ी का शिकार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Electricity Bill: भारत में लंबे समय तक बिजली की समस्या रही है, जिसकी वजह से गाँव और कस्बों में रहने वाले लोगों की आधी जिंदगी अंधेरे में गुजर जाती थी। लेकिन अब हालात काफी हद तक ठीक हो चुके हैं, जिसकी वजह से घर-घर बिजली पहुँच गई है और लोग जमकर इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं।

वहीं गर्मी के सीजन में पंखा, कूलर, एसी और फ्रिज जैसे बिजली से चलने वाली चीजों की वजह से बिल काफी ज्यादा बढ़ जाता है, जिसका सीधा असर ग्राहक की जेब पर पड़ता है। ऐसे में बिजली का बिल भरते समय ग्राहक को कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, वरना आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।

बिजली के यूनिट्स करें चेक

बिजली का बिल (Electricity Bill Payment) भरने से पहले ग्राहक को सबसे पहले यूनिट चेक करनी चाहिए, जिसके आधार पर बिल आता है। वहीं यह भी सुनिश्चित करना जरूरी है कि बिजली का बिल किस महीने का दिया गया है, क्योंकि कई बार दूसरे महीने का बिल ग्राहक को भेज दिया जाता है जबकि बिल में यूनिट की गड़बड़ी भी देखने को मिलती है।

Read Also: अब घर बैठे चेंज कर सकते हैं 2000 के नोट, Amazon ने शुरू की शानदार सर्विस

बिल में जोड़े जाने वाले चार्ज

बिजली की बिल में यूनिट्स के अलावा अलग-अलग प्रकार के चार्ज जोड़े जाते हैं, जिसकी वजह से बिल में बढ़ोतरी हो जाती है। ऐसे में बिल भरने से पहले आपको यह ध्यान देना होगा कि उसमें कौन से चार्ज जोड़े गए हैं और आपका टोटल बिल कितना है, ताकि ज्यादा बिल न भरना पड़े।

ऑनलाइन करें बिल का भुगतान

आज के डिजिटल युग में बिल पेमेंट से जुड़े कार्यों को ऑनलाइन (Online Electricity Bill Payment) पूरा किया जा सकता है, जिसकी वजह से बिजली विभाग के दफ्तर में घंटों लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ता है। इसके अलावा ऑनलाइन बिजली का बिल भरने पर कैशबैक और रिवोर्ड्स मिलते हैं, जिसका आप शॉपिंग के दौरान फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular