HomeTravelक्या आप जानते हैं ट्रेन टिकट पर लिखे इन 5 कोड्स 'WL'...

क्या आप जानते हैं ट्रेन टिकट पर लिखे इन 5 कोड्स ‘WL’ ‘RAC’ ‘GNWL’ RSWL और ‘RQWL’ का मतलब? चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Railway Train Ticket Codes: रेलवे टिकट ऑनलाइन बुक करनी हो या फिर टिकट का स्टेटस चेक करना हो, आपने भी रेलवे की वेबसाइट पर और टिकट पर पीएनआर नंबर के साथ ही कुछ codes जैसे कि ‘WL’ ‘RAC’ ‘GNWL’ RSWL और ‘RQWL’ इत्यादि भी देखे होंगे हैं।

इन कोड्स का मतलब हमें पता नहीं होता है। जिसके कारण हमें कई तरह की परेशानियाँ उठानी पड़ सकती हैं। यहाँ तक की गलत टिकट भी बुक हो सकती है। इसलिए इन कोड्स का अर्थ पता होना बहुत जरूरी है, चलिए जानते हैं कि आखिर इन 5 कोड्स का क्या मतलब है…

WL

WL का मतलब होता है वेटिंग लिस्ट (waiting list) यानी प्रतीक्षा सूची। जब ट्रेन में सीटें कम बचती हैं और बुकिंग ज्यादा होती है, तब कुछ टिकटें कन्फर्म होने की बजाय वेटिंग में शामिल की जाती हैं। यदि किसी ने अपनी बुक की हुई टिकट कैंसिल की तो वेटिंग लिस्ट के पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट मिल सकती है।

Read Also: AC कोच में सफर करने वाले लोगों के लिए बनाए गए नए नियम, न मानने पर लगेगा भारी जुर्माना

RAC

RAC अर्थात रिजर्वेशन अगेंन्स्ट कैंसेलेशन (Reservation Against Cancellation) । RAC टिकट में आपको पूरी सीट का रिजर्वेशन नहीं मिलता है। आपको बैठे हुए ट्रैवल करना होता है। दो पैसेंजर्स को 1 स्लीपर सीट साझा करनी होती है। कई बार फुल सीट भी मिल जाती है।

GNWL

GNWL यानी जनरल वेटिंग लिस्ट’ (General Waiting List) । GNWL भी प्रतीक्षा में होती है पर आमतौर पर यह जल्दी क्लीयर हो जाती है तथा पैसेंजर को कन्फर्म सीट प्राप्त हो जाती है।

RSWL

RSWL अर्थात रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट (Road Side Station Waiting List) । RSWL की टिकट कन्फर्म होने के चांसेज काफी कम होते है। पास पड़ने वाले रेलवे स्टेशन के लिए ये टिकट्स बुक की जाती है।

RQWL

RQWL का अर्थ रिक्वेस्ट कोटा वेटिंग लिस्ट है। ज्यादातर ये टिकट आरक्यूडब्ल्यूएल एक इंटरमीडिएट स्टेशन से दूसरे इंटरमीडिएट स्टेशन तक जाने के लिए बुक की जाती है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular