Homeबिज़नेसCement की कीमतों में होगी 10-12 रुपये की गिरावट, घर बनाने वालों...

Cement की कीमतों में होगी 10-12 रुपये की गिरावट, घर बनाने वालों की लगी लॉटरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cement Price Today: घर बनाने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन उससे पहले कई ऐसे पहलू हैं जिनके बारे में 100 बार सोचा जाता है। उन सब में सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि घर के लिए कौन-सा सीमेंट (Cement) और कितनी कीमत का इस्तेमाल करें। कभी-कभी महंगी कीमत के कारण भी हर कोई सीमेंट को नहीं खरीद पाता है, पर आज हम जिस जानकारी को आपके साथ साझा करने जा रहे हैं उसे सुनकर शायद आपका भी चेहरा खुशी से खिल उठेगा। माना जा रहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष में सीमेंट (Cement) कंपनियाँ मांग में मजबूती बने रहने के कारण कीमतों में 10 से ₹12 तक कटौती कर सकती है।

अब नहीं बढ़ेगी Cement की कीमत

अगर पिछले वित्त वर्ष की एक बार चर्चा करें तो सीमेंट (Cement) की कीमत ₹391 प्रति बोरी तक पहुँच गई थी पर इससे ज्यादा देखा जाए तो महामारी की वजह से पैदा हुए परिस्थितियों के अलावा रूस और यूक्रेन का वॉर भी इसमें अहम कड़ी निभाने में सफल रहा, जिस कारण कीमत बढ़ती ही गई.

हालांकि अब इस वित्तीय वर्ष ये बताया जा रहा है कि सीमेंट की बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लग सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि सीमेंट (Cement) प्रोडक्शन में कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल होने वाली चीजों की कीमत गिरने से सीमेंट की कीमतें पहले के मुताबिक कम हो सकते हैं।

Read Also: अब किसान होंगे मालामाल! सरकार खरीदेगी 80-100 रुपये प्रति लीटर के रेट पर दूध

अब घर बनाना होगा आसान

इस साल सीमेंट (Cement) की खुदरा कीमतें 1 से 3% तक कम होने की संभावनाएँ जताई जा रही है, जो घटकर ₹388 प्रति बोरी पर आ गई थी। अगर उसकी कीमत में 3% तक की गिरावट भी आती है तो यह 10 से ₹12 सस्ता मिलेगा, यानी कि घर बनाने वाले लोगों के लिए यह एक बहुत अच्छे संकेत जिन्हें जिनकी काफी पैसों की बचत होने वाली है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular