Summer Vacation Trip: गर्मी के सीजन में वॉटर फॉल (Waterfall) में नहाने का एक अलग ही मजा होता है, जिसका ठंडा-ठंडा पानी गर्मी से राहत दिलाने में बहुत मददगार साबित होता है। ऐसे में अगर आप समर वेकेशन के दौरान ऋषिकेश (Rishikesh) जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहाँ आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत झरने देखने को मिल सकते हैं।
इनमें सबसे चर्चित और खूबसूरत झरने का नाम नीर वॉटरफॉल (Neer Garh Waterfall Rishikesh) है, जहाँ ऊंची पहाड़ी से चट्टानों पर पानी की तेज धारा गिरती है। इस झरने का खूबसूरत नजारा आंखों को मंत्रमुग्ध कर देता है, जबकि चट्टानों पर गिरते हुए पानी की आवाज अद्भुत सुकून का अनुभव देती है।
Neer Garh Waterfall Rishikesh
यह ऋषिकेश का सबसे बड़ा झरना है, जिसे आमतौर पर नीरगढ़ वॉटरफॉल (Neer Garh Waterfall Rishikesh) के नाम से जाना जाता है। इस झरने में साल भर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है, जो गर्मी के सीजन में काफी ज्यादा बढ़ जाती है। हालांकि इतनी तेज गर्मी होने के बावजूद भी नीर वॉटरफॉल का पानी बेहद ठंडा होता है, जिसमें उतरते ही शरीर को तरो ताजगी मिल जाती है।
Neer Garh Waterfall के पास दो छोटे पुल बने हुए हैं, जो झरने की विभिन्न चट्टानों को आपस में जोड़ने का काम करती हैं। इन पुलों पर खड़े होकर पर्यटक खूबसूरत तस्वीरें क्लिक करवाते हैं, जबकि नीर झरने तक पहुँचने के लिए मैन रोड से थोड़ी-सी दूरी तक ट्रैकिंग करनी पड़ती है और इस दौरान पर्यटक खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आते हैं।
Neer Garh Waterfall शादीशुदा कपल्स के बीच काफी ज्यादा फेमस है, जो अक्सर प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए यहाँ आना पसंद करते हैं। आमतौर पर सर्दी के सीजन में नीर झरने पर कम भीड़ होती है, जिसकी वजह से उस दौरान यहाँ अच्छी तस्वीरें क्लिक की जा सकती है और अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो नीर झरने के आसपास का नजारा आपको जरूर पसंद आएगा।