Indian Railways: भारतीय ट्रेन रोजाना सैकड़ों लोगों का भार अपने ऊपर लेकर चलती है, जिसे देश का सबसे अहम यातायात साधन माना जाता है। ऐसे में ट्रेन से सफर करने के लिए यात्रियों को पहले से टिकट बुक करवानी पड़ती है, जबकि लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन में भोजन की व्यवस्था भी की जाती है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक ऐसा नियम बनाया है, जिसके तहत ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को मुफ्त भोजन दिया जाता है। हालांकि बहुत से यात्री इस नियम से अनजान होते हैं, जिसकी वजह से वह इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं।
भारतीय ट्रेन में फ्री फूड पॉलिसी
भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी फास्ट ट्रेन अगर किसी वजह से लेट हो जाती हैं और यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ता है, तो उस स्थिति में रेलवे के की तरफ से यात्री को फ्री चाय, बिस्किट और भोजन मुहैया करवाया जाता है।
Read Also: रेल में यात्रा करते हैं तुरंत इस नंबर को फोन में कर लें सेव, बहुत काम हो जाएंगे आसान
इस नियम के तहत अगर ट्रेन 2 घंटे से ज्यादा लेट हो जाती है, तो यात्री को मुफ्त भोजन सर्व किया जाता है। इसमें लंच या डिनर शामिल हो सकता है, जो ट्रेन के स्टेशन पर पहुँचने के टाइम के हिसाब से दिया जाता है। इसके अलावा 2 घंटे से कम देरी वाली ट्रेन में यात्रियों को चाय, कॉफी और बिस्किट देने का प्रावधान है।
ऐसे में अगर आपकी ट्रेन 2 घंटे से ज्यादा समय के लिए लेट हो जाती है, तो आप पूरे हक के साथ इंडियन रेलवे से फ्री रेफ्रेशमेंट और फूड की डिमांड कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि आप ट्रेन में सफर करते हुए टीटीई को अपना टिकट दिखाकर फ्री फूड प्राप्त कर सकते हैं।