HomeTravelरेल में यात्रा करते हैं तुरंत इस नंबर को फोन में कर...

रेल में यात्रा करते हैं तुरंत इस नंबर को फोन में कर लें सेव, बहुत काम हो जाएंगे आसान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Railway: गर्मियों की छूट्टी के दौरान अगर आप कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि ट्रेन से यात्रा की जाए तो ये लेख आपके काम का साबित हो सकता है। हम आपको एक ऐसा नंबर बताने वाले हैं। जिसके जरिए आप कुछ मिनटों में एक मैसेज के जरिए ट्रेन में यात्रा के दौरान कई जरूरी सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे। इस नंबर के सहारे आप अपनी ट्रेन का स्टेटस तो चैक कर ही सकते हैं। इसके अलावा आप इससे खाना-पीना के चीजें भी मगां सकते हैं।

WhatsApp से चैक करें PNR नंबर

रेलवे के द्वारा जारी किए गए एक आधिकारिक नंबर के जरिए आप ट्रेन के वास्तविक स्थिति को देख सकते हैं। इसके लिए आपको टिकट का पीएनआर नंबर चाहिए. इसके बाद आपको व्हाट्सएप नंबर पर ही पूरी जानकारी मिल जाएगी। जैसे ट्रेन एलर्ट, टाइम में देरी अपकमिंग स्टेशन जैसी जानकारी रियल टाइम में मिलती रहेगी।चलिए अब आपको बताते हैं कि व्हाट्सएप को इस फीचर को आप कैसे यूज कर सकते हैं।

Read Also: अब ट्रेन में भी ले सकेंगे मनपसंद खाने का स्वाद, हर स्टेशन पर डिलीवर होगा खाना, पढ़ें डिटेल

ऐसे यूज करें व्हाट्सऐप का ये फीचर

  • स्टेप-1 इसमें आपको +91-9881193322 नंबर को सेव करना होगा
  • स्टेप-2 में आपको इस नंबर पर चैट सेक्शन पर जाकर न्यू मेसैज पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप-3 इस स्टेप में Railofy कॉन्टैक्ट सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपके सामने पीनआर नंबर दर्ज करने का विकल्प आएगा। जिसमें पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा।
  • स्टेप-4-इस स्टेप में आपके पास ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी और ये कंट्नियू आपको मिलती रहेगी।
यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular