New Delhi NCR: उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा इन दिनों खूब चर्चा में है, क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) बनाने का ऐलान किया है। ऐसे में सितंबर 2024 तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा, जिसे दिल्ली और एनसीआर से जोड़ने की एक मेगा प्लान बनाया गया है।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच की दूरी को कम समय में तय किया जा सके, जिसके लिए नई दिल्ली से नोएडा के बीच एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Jewar Airport Metro) बनाने का फैसला किया गया है।
Jewar Airport Metro
इस परियोजना के तहत नई दिल्ली और नोएडा के बीच 72 किलोमीटर लंबी हाई स्पीड मेट्रो लाइन बनाई जाएगी, जिसके लिए जेवर एयरपोर्ट से नॉलेज पार्क-2 तक मेट्रो ट्रैक बनाने की मंजूरी भी दी जा चुकी है। वहीं नॉलेज पार्क-2 से नई दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए मंजूरी मिलना बाकी है, जहाँ 36.36 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी।
Read Also: लंदन की तरह ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर उड़ेगी Pod Taxi, प्रति किलोमीटर 8 रुपए होगा किराया
इस नई मेट्रो लाइक को बनाने में लगभग 13,000 करोड़ रुपए का खर्च आ सकता है, जिसके लिए आगामी 14 जून को हाई-लेवल मीटिंग भी रखी गई है। इस मीटिंग में परियोजना से जुड़े कार्यों और बजट पर चर्चा की जाएगी, जबकि मेट्रो लाइन को बनाने के लिए टाइम लाइन भी निर्धारित होगी।