Delhi-NCR: अगर आप दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद इलाके में कोई फ्लैट लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह समय सही हो सकता है क्योंकि हाल ही में योगी सरकार के द्वारा खाली पड़े फ्लैट्स को 15 फ़ीसदी छूट के साथ बेचने का फैसला किया गया है। यूपी आवास विकास परिषद (UP Housing Development Council) की तरफ से इन फ्लैटों पर 15 फ़ीसदी की छूट दी जाएगी।
जो गाजियाबाद के साथ-साथ लखनऊ, कानपुर, मेरठ सहित कई शहरों के लोगों को प्राप्त होगी। ऐसे में अगर आप दिल्ली से सटे इलाके में मकान खरीदना चाहते हैं तो गाजियाबाद आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है चलिए आपको बता देते हैं यह पूरी खबर क्या है।
Read Also: दिल्ली में सस्ता घर खरीदने का सपना होगा साकार, DDA के इस स्कीम के तहत ऐसे मिलेगा सस्ता फ्लैट
गाजियाबाद में घर खरीदने का सपना होगा पूरा
हाल ही में यूपी आवास विकास परिषद के द्वारा 8,206 फ्लैट्स के बारे में कहा गया है। जिन्हें 60 दिनों के अंदर आवंटन किया जाएगा और 15% की छूट के साथ बेचा जाएगा। बुधवार को संपन्न हुई इस बैठक में यह फैसला लिया गया है।
गाजियाबाद बाद कानपुर, लखनऊ, मेरठ में जो फ्लाइट पहले से रिक्त पड़े हैं। उनको बेचने के ऊपर सहमति बनी है दरअसल, पहले इन फ्लैट्स को खरीदने के लिए ग्राहक नहीं मिल रहे थे। अब देखने वाली बात होगी 15% छूट के साथ इन्हें लोग खरीदते हैं या नहीं।
ऐसे मिलेगी 15% की छूट
अगर आप कोई फ्लैट खरीदना चाहते हैं जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये तो आपको उसके लिए 85 लाख रुपये का ही भुगतान करना पड़ेगा, क्योंकि 15 लाख रुपये की छूट दी जा रही है हालांकि यहाँ शर्त के तहत आपको फ्लैट खरीदने के 60 दिनों के अंदर ही पूरा पैसा जमा करना होगा।
बता दें गाजियाबाद के मंडोला इलाके में तकरीबन 4,407 फ्लैट खाली पड़े हैं। वहीं जागृति विहार में 1,910 फ्लैट्स को 15% की छूट के साथ बेचने की बात कही गई है।