Homeबिज़नेसBusiness Idea: इस बिजनेस को शुरू करके कर सकते हैं लाखों की...

Business Idea: इस बिजनेस को शुरू करके कर सकते हैं लाखों की कमाई, मार्केट में है प्रोडक्ट की भारी डिमांड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Business Idea: आज के समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग को ही तरजीह दे रहे हैं खासतौर, से शहरों में तो यह बहुत कॉमन हो चुका है क्योंकि आज के समय में किसी के पास इतना वक्त नहीं रह गया है कि वह ऑफलाइन जाकर खरीदारी कर सके। ऐसे में प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए कार्टन यानी गत्ते से बने बॉक्स (Carton Box) की खूब जरूरत पड़ने वाली है।

बीते साल भारत सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया था। जिसके बाद गत्तों के बॉक्स में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली थी, अगर आप किसी बिजनेस को करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप कार्टन के बॉक्स बनाने का बिजनेस (Carton Box Making Business) शुरू कर सकते हैं और हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं चलिए आपको बता देते हैं कि आप Carton Box Business बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं।

ऐसे कर सकते हैं Carton Box Making Business की शुरुआत

जैसे-जैसे ऑनलाइन शॉपिंग का दायरा बढ़ रहा है वैसे ही कार्टन के बिजनेस में भी खूब विस्तार देखा जा रहा है। अगर आप किसी बिजनेस में उतरने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। आज के समय में इस बिजनेस में भविष्य में कई सारी संभावनाएँ दिख रही हैं।

Read Also: मुर्गे के पंख से यह शख्स बन गया करोड़पति, बिजनेस है एकदम ताबड़तोड़, कमाई होगी बेजोड़

Carton Box Making Business की शुरुआत करने से पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करनी होगी। इसके लिए आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग के कोर्स का सहारा ले सकते हैं। इसमें सारी बुनियादी चीजों को सिखाया जाता है। बिजनेस स्ट्रेटजी सीखने के बाद आप बहुत कम लागत में कार्टन के प्रोडक्शन का काम शुरू कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन की पड़ेगी जरूरत

Carton Box Making Business को करने के लिए आपको वकायदा सरकार के द्वारा लाइसेंस लेना पड़ेगा। इसको MSME में रजिस्टर किया जा सकता है। इसके बाद आपको सरकार की तरफ से फैक्ट्री लाइसेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और जीएसटी रजिस्ट्रेशन दिया जाएगा। गत्ते का बॉक्स बनाने के लिए क्राफ्ट पेपर का इस्तेमाल किया जाता है, कोशिश करें जितनी अच्छी क्वालिटी क्राफ्ट पेपर आप यूज करेंगे उतनी ही अच्छी क्वालिटी का बॉक्स बनकर तैयार होगा।

इतना करना होगा शुरुआत में निवेश | Carton box making business investment

Carton Box Making Business बिजनेस को शुरू करने में आपको ठीक ठाक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं क्योंकि यह बिजनेस धीरे-धीरे बहुत विस्तार ले रहा है। इसके लिए आपको 5,500 स्क्वायर फिट जगह की जरूरत होगी। वहीं आपको मशीन खरीदने के लिए भी पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इसके लिए सेमी ऑटोमेटिक मशीन खरीदी जाती है।

Read Also: सिर्फ 10,000 हजार रुपये में आज ही शुरू कर दें ये तगड़ा बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इसमें आपको 20 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। इस मशीन को खरीदने के बाद आपको बोर्ड कटर शीट, चिपकाने वाली मशीन, सीट प्रैसिंग मशीन, एसेंट्रिक स्लॉट मशीन जैसी मशीनों की भी आवश्यकता पड़ेगी।

प्रॉफिट भी होगा शानदार | Carton box making business Profit

Carton box making businessमें शुरुआती दौर में पैसा तो इन्वेस्ट करना पड़ता है हालांकि, कुछ समय बाद यह बिजनेस अच्छा खासा प्रॉफिट कमाकर दे देता है क्योंकि मार्केट में इनकी डिमांड खूब बढ़ रही है तो ऐसे में इनको आप अच्छी खासी कीमत पर मार्केट में सेल कर सकते हैं और महीने में चार से छह लाख रुपये की कमाई आसानी से कर सकते है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular