Homeबिज़नेसदिल्ली में सस्ता घर खरीदने का सपना होगा साकार, DDA के इस...

दिल्ली में सस्ता घर खरीदने का सपना होगा साकार, DDA के इस स्कीम के तहत ऐसे मिलेगा सस्ता फ्लैट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DDA Housing Sceme 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA के द्वारा कहा गया कि जून 2023 में हाउसिंग स्कीम को शुरू किया जा सकता है। इसके तहत ऐसे लोगों को घर मुहैया कराया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैं। खबर के अनुसार इस स्कीम के तहत 23,000 नए फ्लैट बनाने की पेशकश की गई है बता दें, यह सारे फ्लैट लगभग नरेला इलाके में बनाए जाएंगे। फ्लैटों का अलॉटमेंट कंप्यूटर ड्रॉ के जरिए किए जाने की बात की गई है।

यह है खबर (DDA Housing Sceme 2023)

दरअसल, हाल ही में डीडीए के सदस्य विजेंद्र गुप्ता ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि हाउसिंग स्कीम (Housing Sceme) को प्राधिकरण की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। पहले इस योजना को मई में शुरू किया जाना था हालांकि, कुछ दिक्कतों की वजह से यह पूरा नहीं हो पाया।

उन्होंने कहा मई महीने में अथॉरिटी की बैठक होने वाली थी लेकिन वह नहीं हो पाई, अब इसकी संभावना जून में है। अगर बैठक में सब कुछ सही रहता है तो 23,000 फ्लैटों के लिए आवास योजना को मंजूरी मिल जाएगी।

Read Also: DMRC: लाइन में लगने का झंझट हुआ खत्म, अब व्हाट्सऐप से ले सकेंगे मेट्रो टिकट

जून में शुरू हो जाएगा काम

डीडीए के सदस्य विजेंद्र गुप्ता के मुताबिक, इस बैठक से अप्रूवल मिलने के बाद जून महीने में इस योजना पर तेजी से काम शुरू कर दिया जाएगा। डीडीए इसके लिए आवेदन आमंत्रित करेगा। वही औपचारिक लांच से ठीक पहले फ्लैटों की कीमत का भी मोटा माटी आईडिया दे दिया जाएगा।

आगे उन्होंने कहा कि रिठाला, बवाना, नरेला सेक्शन पर मेट्रो के कॉरिडोर के निर्माण में भी बहुत लोगों ने मदद की थी। जिससे कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिला। इन फ्लैटों को ऐसे ही लोगों को देने की कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular