Hill Station Fagu: अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो शिमला और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों में घूमकर बोर हो चुके हैं और किसी नए हिल स्टेशन की तलाश कर रहे हैं। तो हम आपको हिमाचल प्रदेश में मौजूद एक ऐसे ही खुफिया जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।
इस हिल स्टेशन को फागू (Hill Station Fagu) के नाम से जाना जाता है, जो शिमला से 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक छोटा-सा गाँव है। शिमला में पर्यटकों की भीड़भाड़ से दूर फागू एक बहुत ही शांत और खूबसूरत जगह है, जहाँ आप अपने परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
फागू में लिजिए कैंपिंग का मजा
फागू एक छोटा-सा गाँव है, जहाँ पर्यटकों के ठहरने के लिए बहुत लग्जरी होटल मौजूद नहीं है। ऐसे में आप इस जगह पर कैंपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं, जहाँ आपको कैंप के कई अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे। इतना ही नहीं फागू में एडवेंचर्स एक्टिविटीज़ के ढेर सारे विकल्प मिल जाते हैं, जहाँ आप पैराग्लाइडिंग का आनंद उठा सकते हैं।
Read Also: ऋषिकेश के इन चार छिपे स्थानों पर मिलता है स्वर्ग जैसा सुकून, भीड़ से दूर स्थित हैं यह स्थान
फागू में अप्रैल और मई महीने के गर्म मौसम में भी तापमान बेहद ठंडा और सुकून भरा रहता है, इसलिए आप यहाँ ट्रैंकिंग भी कर सकते हैं। इस जगह पर आपको हरे भरे जंगल, नदियाँ, झरने और खूबसूरत वादियाँ देखने का मौका मिलेगा, जहाँ बारिश के बाद चारों तरफ कोहरा छा जाता है।
अगर आप वन्य जीव प्रेमी हैं, तो आपको फागू के जंगल और वहाँ गूंजने वाले पक्षियों और जीव जंतुओं की आवाज बेहद सुकून भरी लगेगी। इसके अलावा आप यहाँ कैंपिंग के दौरान बॉन फायर का भी आनंद हो सकते हैं, जबकि फागू के पारंपरिक भोजन और पहनावे का एक्सपीरियंस ले सकते हैं।