भारत में ट्रेन से सफर करने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में है, जिन्हें अक्सर कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खासतौर से सर्दी के मौसम में कोहरे और धुंध की वजह से ट्रेन अपने निश्चित समय से लेट हो जाती है, जिसकी वजह से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार करना पड़ता है।
ऐसे में यात्रियों का न सिर्फ समय बर्बाद होता है, बल्कि उन्हें ट्रेन के चक्कर में भूखा प्यासा भी रहना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब कोई ट्रेन लेट हो जाती है, तो रेलवे की तरफ से यात्रियों को हर्जाने के तौर पर फ्री खाना और ड्रिंक्स सर्व की जाती है।
Read Also: ट्रेन में अकेले सफर करने वाली महिलाओं को पता होने चाहिए ये नियम, सुरक्षा का विशेष मामला
क्या है ट्रेन में फ्री खाने का नियम?
अगर आप भी राजधानी, शताब्दी और दूरंतो एक्सप्रेस में सफर करते हैं, तो आप भारतीय रेलवे की फ्री फूड सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। भारतीय रेलवे की तरफ से राजधानी, शताब्दी और दूरंतो एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के एक खास नियम बनाया गया है, जिसके तहत ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को मुफ्त भोजन दिया जात है।
यह नियम ट्रेन के 2 घंटे या उससे ज्यादा समय के लिए लेट होने पर लागू होता है, जिसके तहत यात्रियों को रेलवे की तरफ से फ्री में खाना सर्व किया जाता है। इसके अलावा यात्रियों को शाम के नाश्ते में चाय, कॉफी और बिस्किट भी दिए जाते हैं, जबकि लंच और डिनर में दाल, रोटी, सब्जी और सलाद सर्व किया जाता है।
Read Also: यात्रीगण ध्यान दें! दिसंबर से मार्च के बीच रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट