Happy New Year 2023 Party: नए साल के मौके पर कई लोग आउट ऑफ टाउन जाने का प्लान बना रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग अपने शहर में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और नए साल पर कहीं बाहर जाने का प्लान नहीं कर रहे हैं, तो आप शहर की विभिन्न जगहों पर न्यू ईयर ईव का जश्न मना सकते हैं। Best Places to Celebrate New Year
डीएलएफ मॉल
नोएडा में स्थित डीएलएफ मॉल में न्यू ईयर ईव का सेलिब्रेशन काफी धमाकेदार होता है, जहाँ Smaaash कॉर्नवल फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इस फेस्टिवल में आप टेस्टी डिशज़ के साथ लाइव म्यूजिक, डांस और शॉपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। अगर आप शहर में अकेले हैं, तो डीएलएफ मॉल जाकर आपका अकेलेपन बिल्कुल दूर हो जाएगा और आप यहाँ न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट कर सकते हैं।
Read Also: गोवा से लाख गुना बेहतरीन हैं भारत के ये 3 Beaches, मना सकते हैं नए साल का जश्न
टाइम मशीन रेस्टोरेंट
31 दिसम्बर को न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट करने के लिए कई लोग रेस्टोरेंट में जाना पसंद करते हैं, जिसके लिए टाइम मशीन रेस्टोरेंट एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यह रेस्टोरेंट नोएडा में स्थित है, जहाँ नए साल के स्वागत के लिए शानदार सजावट की जाती है और यहाँ आप लाइव म्यूजिक का आनंद भी उठा सकते हैं।
Kitty Su
अगर आप नाइट क्लब में नए साल का स्वागत करना चाहते हैं, तो दिल्ली के बाराखंभा रोड में स्थि किट्टी सू नामक क्लब में जा सकते हैं। यह एक बहुत ही खूबसूरत और पॉश नाइट क्लब है, जो फाइव स्टार होटल द ललित के अंदर मौजूद है और रात में पार्टी करने के लिए काफी सेफ है।
Read Also: शिमला और नैनीताल से ज्यादा मशहूर हो रहा है उत्तराखंड का ये हिल स्टेशन, Snowfall का उठा सकते हैं आनंद
Garage Inc
नई दिल्ली के हौज खास में स्थित न्यू ईयर पार्टी के लिए एक बेहतरीन प्लेस साबित हो सकता है, जहाँ 31 दिसम्बर को लोगों को काफी भीड़ होती है। इस जगह पर आप लाइव म्यूजिक, डांस, ड्रिंक्स और स्वादिष्ट खाने का लुफ्त उठा सकते हैं, जबकि यहाँ सजावट भी काफी शानदार होती है।
Manhattan Bar
गुरुग्राम में स्थित Manhattan Bar खाने, पीने और पार्टी के लिए एक बेहतरीन जगह है, जहाँ आप न्यू ईयर ईव का जश्न मना सकते हैं। यह दिल्ली एनसीआर की सबसे बेस्ट लोकेशन है, जहाँ नए साल का स्वागत पार्टी के साथ किया जा सकता है।
ऐसे में अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और नए साल के मौके पर शहर से बाहर नहीं जा सकते हैं, तो आप शहर में इन अलग-अलग जगहों पर पार्टी इंज्वाय कर सकते हैं।
Read Also: नए साल सेलिब्रेट करने के लिए ये हैं 30 सबसे बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन, यादगार रहेगा हर पल