New Year 2023: गोवा से लाख गुना बेहतरीन हैं भारत के ये 3 Beaches, मना सकते हैं नए साल का जश्न

बीच का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के दिमाग में गोवा की तस्वीर बनने लगती है, क्योंकि यह राज्य अपने समुद्री तटों और नाइट लाइफ के लिए काफी ज्यादा फेमस है। लेकिन हम आपको बता दें कि भारत में दूसरे बीच भी मौजूद है, जहाँ समुद्री नजारों का आनंद उठाने के साथ-साथ नाइट लाइफ को इंज्वाय किय जा सकता है।

ऐसे में अगर आप भी इस बार समुद्र किनारे न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration 2023) करने के बारे में सोच रहे हैं, तो गोवा का प्लान ड्रॉप कर दीजिए और हम जिन जगहों के बारे में बता रहे हैं वहाँ का रूख कीजिए। इन बीच डेस्टिनेशन (Beach Destination) के बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा, जहाँ भीड़भाड़ भी कम रहती है।

गोकर्ण

कर्नाटक में स्थित गोकर्ण बहुत ही खूबसूरत Beach Destination हैं, जहाँ आप समुद्र किनारे बैठकर सनराइज और सनसेट का आकर्षक नजारा देख सकते हैं। इसके अलावा इस जगह पर नाइट लाइफ काफी ज्यादा मजेदार होती है, जहाँ आप बजट फ्रेंडली ट्रिप का आनंद उठा सकते हैं।

Read Also: ये है भारत का आखिरी गांव, जहाँ से स्वर्ग गए थे पांडव, सर्दी के मौसम में बर्फ की मोटी चादर से ढक जाता है

कन्याकुमारी

आपने कश्मीर तू मैं कन्याकुमारी बॉलीवुड सॉन्ग जरूर सुना होगा, जो साउथ इंडिया का फेसम टूरिस्ट प्लेस है। तमिलनाडु में स्थित कन्याकुमारी एक Beach Destination है, जहाँ से आप हिंद महासागर, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी का आकर्षक नजारा देख सकते हैं।

लक्ष्यद्वीप

भारत के बेहतरीन Beach Destination में लक्ष्यद्वीप का नाम भी शामिल है, जहाँ के समुद्री किनारे बहुत ही साफ सुथरे होते हैं। इस जगह पर नए साल के मौके पर काफी सारे पर्यटक घूमने के लिए आते हैं, जहाँ नाइट पार्टी करने का अपना अलग ही मजा है।

Read Also: न्यू ईयर के मौके पर औली में उठाए बर्फबारी का आनंद, कहलाता है भारत का मिनी स्विट्जरलैंड