Tips For Bike Riders During Winter: सर्दी के मौसम में घर से बाहर निकलने में बहुत ज्यादा मुश्किल होती है, ऊपर से अगर बाइक पर सफर करना पड़े तो लोगों की हालत खराब हो जाती है। इस सर्द मौसम में बाइक पर सफर करने के दौरान बहुत तेज हवा लगती है, जिसकी वजह से हाथों की उंगलियाँ तक अकड़ जाती है और इस वजह से हादसे होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
ऐसे में ठंड से बचने के लिए बाइक चालक जैकेट और दस्ताने जैसे गर्म कपड़ों से खुद को कवर करके रखते हैं, ताकि उन्हें सर्द हवाओं के बीच सफर करने में परेशानी न हो। लेकिन इसके बावजूद भी बाइक पर ठंड लग ही जाती है, जिससे बचने के लिए आप एक बहुत ही देसी और आसान-सा जुगाड़ कर सकते हैं।
जैकेट के अंदर लगा लें न्यूजपेपर
घर से बाहर निकलने पर लोग गर्म कपड़े, जूते और हेलमेट आदि पहन लेते हैं, जिससे सिर और पैर सर्द हवा के संपर्क में आने से बच जाते हैं। लेकिन बाइक में सफर करने के दौरान छाती पर लगातार हवा लगती रहती है, जिसकी वजह से कभी-कभी बाइक चालक की तबीयत भी खराब हो जाती है।
Read Also: दिल्ली के बेहद करीब मौजूद हैं ये हिल स्टेशन, सिर्फ 1,000 रुपए लगता है किराया
भले ही आप मोटी जैकेट की क्यों न पहन लें, फिर भी बाइक में तेज हवा सीधा छाती से टकराती है। ऐसे में ठंडी हवाओं से बचने के लिए आप जैकेट के अंदर न्यूजपेपर लगा सकते हैं, जिससे छाती कवर हो जाती है। यह एक देसी जुगाड़ है, जिससे आपको बाइक पर ठंड नहीं लगेगी और हवा सीधा चेस्ट से नहीं टकराएगी।
इसके लिए आपका शर्ट पहनने के बाद न्यूजपेपर से छाती को सामने से कवर कर सकते हैं और फिर उसके ऊपर जैकेट या स्वेटर पहन लें, जिससे न्यूजपेपर को भी सपोर्ट मिल जाएगा और वह जैकेट से बाहर भी नहीं निकलेगा। यह एक बहुत ही सस्ता और सुविधाजनक जुगाड़ है, जो आपको सर्द हवाओं और बीमार पड़ने से बचा सकता है।
Read Also: वीकेंड के मौके पर देखना चाहते हैं स्नोफॉल, तो हिमाचर प्रदेश के इन हिल स्टेशन्स की करें सैर