ट्रेन यात्रियों को ट्रेन का टिकट लेने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लंबी-लंबी लाइन में घंटो खड़े होने के बाद मुश्किल से टिकट मिल पाता है। इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए रेलवे ने एक अच्छा कदम उठाया है। आइए जानते हैं क्या फैसला लिया है रेलवे ने।
क्या हुआ बदलाव
यात्रियों को परेशानी को देखते हुए रेलवे ने UTS नाम का एप लांच किया है। इस एप के माध्यम से स्टेशन से 2 किलोमीटर की दूरी के अंदर उस स्टेशन से गुजरने वाली किसी भी ट्रेन का आरक्षित टिकट आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इस ऐप के आने के बाद से आपको लाइन में लगकर अनारक्षित टिकट पाने की जरूरत नहीं है॥
अब तक केवल आप स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर होने तक ही आरक्षित टिकट बुक कर सकते थे। दो किलोमीटर से दूर जाने पर टिकट बुक कर नहीं कर सकते थे। लेकिन यह दूरी 2 किलोमीटर से बढ़ाकर 20 किलोमीटर कर दी गई है।
गैर उपनगरीय वर्गों के लिए 2 किलोमीटर की जगह 20 किलोमीटर की दूर से ही आप टिकट बुक कर सकेंगे और उपनगरीय खंड के लिए टिकट बुकिंग के लिए दूरी को 2 किलोमीटर से बढ़ाकर 5 किलोमीटर कर दिया गया है॥
आखिर क्यों पड़ी इस बदलाव की ज़रूरत
रेलवे विभाग को पता चला है कि स्टेशन से 2 किलोमीटर दूरी होने पर यात्रियों को कई बार मोबाइल नेटवर्क गायब होने की दिक्कत आई लगती ने उन्हें टिकट बुक करने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है इन्हीं वजहों को देखते हुए रेलवे विभाग ने दूरी को 2 किलोमीटर से बढ़ाकर 20 किलोमीटर कर दिया है।
Read Also: खुशखबरी! अब ट्रेन में बैठने के बाद भी बुक कर सकते हैं टिकट, रेलवे ने जारी किया नया ऐप