साल का आखिरी महीना शुरू होने वाला है, ऐसे में लोग अभी से ट्रिप प्लान करने की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए आईआरसीटीसी ने विभिन्न राज्यों के लिए टूर पैकेज जारी किए हैं, ताकि घूमने का शौक रखने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत या परेशानी का सामना न करना पड़े।
ऐसे में अगर आप सर्दी के मौसम में उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इसके लिए IRCTC ने एक बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत पर्यटकों को हवाई यात्रा के साथ रहने और खाने की सुविधाएँ बहुत ही कम कीमत पर मिल जाएगी। Read Also: न्यू ईयर पर गोवा जाने का बना रहे हैं प्लान, तो जान लें ये खास नियम, एक झटके में लग सकता है भाड़ी जुर्माना
कम दाम में घूमें उत्तराखंड
IRCTC द्वारा शुरू किया गया टूर पैकेज 18 से 22 दिसम्बर 2022 तक जारी रहेगा, जिसके तहत पर्यटकों को लखनऊ से देहरादून, मसूरी, हरिद्वार और ऋषिकेश तक फ्लाइट की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इस पैकेज के तहत पर्यटक 4 रात और 5 दिन के अंदर मसूरी के मॉल रोड से लेकर देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसी जगहों पर घूम सकते हैं।
इतना ही नहीं इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को थ्री स्टार होटल में ठहराया जाएगा, जबकि लोकल एरिया में घूमने के लिए टैक्सी या कैब की व्यवस्था की जाएगी। इस पैकेज के तहत आप मसूरी के गन हिल, केम्पटी फॉल्स, वैक्स म्यूजियम लंढौर बाज़ार की यात्रा कर सकते हैं, जबकि देहरादून में तपेश्वर मंदिर, ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला और हरिद्वार में हर की पौड़ी व मनसा देवी के दर्शन कर सकते हैं।
IRCTC ने इस पैकेज के लिए अलग-अलग प्लान निर्धारित किए हैं, जिसके तहत अगर 3 व्यक्ति घूमने का प्लान करते हैं तो उन्हें 25 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे। वहीं 2 लोगों के लिए पैकेज की कीमत 26, 800 रुपए तय की गई है, जबकि अकेले व्यक्ति को इस पैकेज के लिए 3, 4000 रुपए खर्च करने होंगे। हालांकि फैमिली के साथ घूमने जा रहे लोगों को यह पैकेज 20, 600 रुपए से 22, 200 रुपए के बीच पड़ेगा।
आपको बता दें कि IRCTC के इस टूर पैकेज में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग की जा रही है, जिसके तहत जो व्यक्ति पहले बुकिंग करवा लेता है उसे इसका ज्यादा फायदा मिलेगा। ऐसे में अगर आप अपने दोस्त, फैमिली या पार्टनर के साथ उत्तराखंड घूमने जाना चाहते हैं, तो आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइ से इस टूर पैकेज की बुकिंग करवा सकते हैं।