Room heater Harm : भारत में सर्दी का मौसम (Winter season) दस्तक दे चुका है, जिसकी वजह से लोगों ने गर्म कपड़ों और रजाई का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। हालांकि दिसम्बर और जनवरी में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अक्सर अपने घरों में रूम हीटर (Room heater) का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कमरे का तापमान गर्म हो जाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रूम हीटर (Room heater) जितना सुविधाजनक होता है, उतना ही सेहत के लिए हानिकारक (Room heater Harm) भी साबित हो सकता है। यही वजह है कि रूम हीटर का इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, ताकि सुविधा के चक्कर में इंसान को अपनी जान से हाथ न धोना पड़े।
बंद कमरे में न करें हीटर का इस्तेमाल
ठंड के मौसम में अक्सर रात को सोते वक्त लोग हीटर को ऑन छोड़ देते हैं, जबकि कमरे में सभी खिड़की और दरवाजे बंद कर सकते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि हीटर को कभी भी बंद कमरे में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस इलेक्ट्रिक आइटम से कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस रिलीज होती है।
ऐसे में अगर आप बंद कमरे में हीटर ऑन करके सो जाते हैं, तो इससे सीने में तेज दर्द और हार्ट अटैक आने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है। वहीं जिन लोगों को अस्थमा या दिल से जुड़ी बीमारी पहले से होती है, उनके लिए रूम हीटर जानलेवा साबित हो सकता है।
दरअसल बंद कमरे में हीटर से निकलने वाली कार्बन मोना ऑक्साइड गैस को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल पाता है, जो सांस के जरिए इंसान के शरीर के अंदर चली जाती है। ऐसे में इस गैस की वजह से गहरी नींद में सो रहे व्यक्ति के ब्रेन में ब्लड की सप्लाई रूक जाती है, जिसकी वजह से पीड़ित की नींद में ही मौत हो जाती है।
झेलनी पड़ेगी स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानी
अगर आप रूम हीटर क इस्तेमाल काफी ज्यादा करते हैं, तो इससे अन्य प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधी दिक्कतें हो सकती हैं। रूम हीटर इस्तेमाल करने की वजह से कमरे में ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है, जिसकी वजह से सिर में तेज दर्द और उल्टी जैसी समस्या हो सकती है।
इसके अलावा हीटर की वजह से त्वचा का रूखापन और आंखों में जलन होना भी सामान्य है, क्योंकि हीटर के इस्तेमाल से कमरे में मौजूद अतिरिक्त नमी पूरी तरह से खत्म हो जाती है। इसलिए अगर आप ठंड के मौसम में हीटर का इस्तेमाल करते हैं, तो कमरे के खिड़ली दरवाजे खोल कर रखें और रात को हीटर ऑन करके सोने की गलती बिल्कुल न करें।
इसके अलावा हीटर को हमेशा बिस्तर, कंबल और कपड़ों से दूर रखना चाहिए, क्योंकि ऐसी चीजों में जल्दी आग लगने का खतरा बना रहता है। इतना ही नहीं हीटर यूज करते वक्त कमरे में एक मग पानी भरकर रख देना चाहिए, ताकि उससे रूम में पर्याप्त नमी बनी रहे।
डिस्कलेमरः इस लेख में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं, ऐसे में अगर आपको हीटर इस्तेमाल करने पर किसी प्रकार का स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानी होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
इसे भी पढ़ें –
सर्दियों में तेजी से बढ़ रही है इस थर्मल फैन की डिमांड, चंद मिनटों में कमरे को कर देता है गर्म
तेज बाइक के पहिए में फंस गया था बंदर, लोगों के सूझबूझ से बच गई जान : Viral Video