Homeटेक & ऑटोसर्दियों में तेजी से बढ़ रही है इस थर्मल फैन की डिमांड,...

सर्दियों में तेजी से बढ़ रही है इस थर्मल फैन की डिमांड, चंद मिनटों में कमरे को कर देता है गर्म

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Thermal Fan : सर्दी के मौसम में शरीर को गर्म रखना बेहद जरूरी हो जाता है, क्योंकि ठंडी हवाओं के संपर्क में आने से इंसान गंभीर रूप से बीमार पड़ सकता है। खासतौर से छोटे बच्चों और बुजुर्गों को इस मौसम में देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है, जिसकी वजह से लोग घरों में हीटर का इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन रूम हीटर को इस्तेमाल करने से बिजली का बिल काफी ज्यादा है, जबकि यह सेहत के लिए नुकसानदायक भी साबित होता है। ऐसे में अगर आप कमरे को गर्म रखना का सस्ता विकल्प तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए रूम हीटर फैन बेहतरीन प्रोडक्ट साबित हो सकता है।

रूम हीटर फैन से दूर भगाए ठंड | Portable Heating Fan

अगर आप नॉर्मल हीटर का इस्तेमाल करके बोर हो चुके हैं, तो आपको THERMOCOOL कंपनी के Sun Heater प्रोडक्ट को एक बार ट्राई करना चाहिए। ये एक खास प्रकार का रूम हीटर फैन है, जो सामान्य पंखे की तरह हवा देता है लेकिन इसकी हवा ठंडी नहीं बल्कि गर्म होती है।

इस हीटिंग फैन (Portable Heating Fan) में 800 वॉट की क्षमता है, जो कुछ ही मिनटों में कमरे के तापमान को पूरी तरह से बदल देता है। इस पंखे को आप फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं, जिसकी असल कीमत 1,575 रुपए है। हालांकि कंपनी की तरफ से ग्राहकों को हीटिंग फैन की खरीद पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसकी वजह से आप सिर्फ 1, 247 रुपए खर्च करके इसे खरीद सकते हैं।

इस हीटींग फैन को तैयार करने के लिए हाई ग्रेड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है, जो दिखने में बेहतरीन और काम करने में नंबर वन है। इसक अलावा इस पंखे में मेटल ग्रिल भी लगी हुई है, जबकि इसमें ग्राहक की सुविधा के लिए हीटिंग कंट्रोल करने के लिए स्विच भी मौजूद है।

इसे भी पढ़ें –

सर्दी के मौसम में पूरे दिन चलाए गीजर और हीटर, फिर भी ज्यादा नहीं आएगा बिजली का बिल, बस जल्दी से कर लें ये काम

रूम हीटर से लेकर गीजर तक कुछ भी चलाए, फिर भी कम आएगा बिजली का बिल, बस करना होगा ये काम

सोलर पैनल की जगह Solar Biscuit लगाकर बचाएं पैसा, 95 फीसदी तक कम आएगा बिजली का बिल

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular