Rajasthan News: प्यार एक ऐसा एहसास है, जो उम्र, धर्म और जाति जैसे सामाजिक बंधनों से परे होता है। ऐसे में जब किसी इंसान को प्यार हो जाता है, तो उसके लिए उसका पार्टनर की सबसे अहम हो जाता है जिसके लिए वह घर, परिवार और समाज से मुकाबला करने से भी पीछे नहीं हटता है।
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी लव स्टोरी बताने जा रहे हैं, जिसमें प्यार करने वालों न सिर्फ सामाजिक बंधनों को तोड़ा है बल्कि उन्होंने प्राकृतिक नियमों को भी बदल कर रख दिया है। जी हाँ… जब एक महिला टीचर को अपनी ही छात्रा से प्यार हो गया, तो उसने अपना जेंडर ही बदल लिया ताकि पुरुष बनकर उस लड़की से शादी कर सके।
महिला टीचर को हुआ छात्रा से प्यार
राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में स्थित नगला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में मीरा और कल्पना की प्रेम (Meera and Kalpana Love Story) कहानी की शुरुआत हुई थी, जहाँ मीरा फिजिकल टीचर के रूप में कार्यरत थी जबकि कल्पना उनकी छात्रा थी। ऐसे में मीरा अन्य छात्रों की तरह कल्पना को भी कबड्डी सिखाती थी और उनकी टीम ने स्टेट लेवर में मैच खेला है।
इसी दौरान मीरा टीचर और कल्पना की नजदीकियाँ बढ़ने लगी थी, उस वक्त कल्पना 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। मीरा और कल्पना एक दूसरे से प्यार करने लगे, जिसके बाद उनका रिलेशनशिप लगभग 5 साल तक यूं ही चलता रहा। ऐसे में मीरा और कल्पना ने अपने रिश्ते को शादी तक ले जाने का फैसला किया, लेकिन इसमें मीरा का जेंडर समस्या पैदा कर रहा था।
I loved him from the beginning. Even if he had not done this surgery, I would have married him. I went along with him for the surgery: Kalpana after marrying Aarav pic.twitter.com/SPKnH9TrbW
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 8, 2022
शादी के लिए मीरा से बनी आरव
मीरा और कल्पना दोनों को पता था कि उनके घर वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं होंगे, क्योंकि हमारे समाज में दो लड़कियों का एक दूसरे से शादी करना बेहद अजीब माना जाता है। इसके बाद मीरा ने जेंडर चेंज करवाने के लिए रिसर्च शुरू कर दी, क्योंकि उन्हें साल 2012 में टीवी पर इस तरह की सर्जरी के पास पता चला था।
मीरा ने तय कर लिया था कि वह कल्पना से शादी करने के लिए लड़का बनेगी, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल से संपर्क किया। इस तरह साल 2019 में जेंडर चेंज करवाने के लिए मीरा ने अपना इलाज शुरू करवाया, जिसमें उन्हें साल 2022 में सफलता मिल गई और मीरा पूरी तरह से पुरुष बन गई।
मीरा ने अपना नाम बदल कर आरव (Arav) रख लिया है, जबकि उनके चेहरे पर पुरुषों की तरह दाढ़ी भी उग गई है। इसके बाद आरव ने कल्पना के घर वालों से मुलाकात करके उनके साथ शादी का प्रस्ताव रखा और दोनों के घर वाले इस शादी के राजी हो गए, जिसके बाद 7 नवंबर 2022 को कल्पना और आरव ने शादी कर ली।
मीरा से शादी करने के लिए तैयार थी कल्पना
इस शादी को लेकर कल्पना का कहना है कि वह हमेशा से मीरा को पसंद करती थी, इसलिए अगर मीरा अपना जेंडर चेंज नहीं करवाती तो भी वह उसने शादी करने के लिए तैयार थी। लेकिन मीरा ने जेंडर चेंज करवा कर आरव बनने का फैसला लिया था, जिसमें कल्पना ने उनका साथ दिया।
कल्पना का कहना है कि वह अपने करियर में जितनी भी आगे बढ़ पाई है, इसमें उनके पति आरव का अहम रोल है। आरव यानी मीरा हमेशा उन्हें कबड्डी में अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहित करती थी, जबकि उन्हें मैच के लिए अलग-अलग जगहों पर ले जाती थी। ऐसे में इस कपल की लव स्टोरी और शादी सोशल मीडिया में खूब सुर्खियाँ बटौर रही है, जबकि उनकी शादी की फोटो भी जमकर वायरल हो रही हैं।
इसे भी पढ़ें –
अजब गजब शादीः 83 साल की बुजुर्ग महिला को हुआ 28 साल के लड़के से प्यार, किया निकाह
हवाई जहाज में पहली बार सफर कर रहे थे बुजुर्ग दंपत्ति, परेशान देखकर यात्री ने की मदद
Sania Mirza : क्या अलग होने वाले हैं शोएब मलिक और सानिया मिर्जा, सोशल मीडिया पर शादी टूटने की अटकलें
एक शख्स के पास नहीं थे दोनों हाथ, Sonu Sood से मांगी मदद और मिल गई नई जिंदगी