Woman Ordered Watch Got Cow Dung Cakes: आज के आधुनिक युग में इंटरनेट और स्मार्ट फोन की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत ही आसान हो गया है, जिसकी मदद से घर बैठे अपना मनपसंद प्रोडक्ट ऑर्डर किया जा सकता है। ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा समय-समय पर सेल शुरू की जाती है, जिसमें कम कीमत पर अच्छे प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं।
ऐसे में फ्लिपकार्ट भी समय-समय पर बिग बिलियन डेज़ नामक सेल का आयोजन करती है, जिसमें हर प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दिया जाता है। इसी डिस्काउंट के चलते उत्तर प्रदेश में रहने वाली एक महिला ने घड़ी ऑर्डर की थी, लेकिन कंपनी ने उन्हें गोबर के उपले भेज दिए।
घड़ी की जगह मिले उपले
आप में से बहुत से लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग करना अच्छा लगता होगा, लेकिन कई बार ऑनलाइन खरीददारी में ग्राहक के साथ धोखा भी हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के कौशांबी में स्थित कासेंदा गाँव में रहने वाली नीलम यादव के साथ, जिन्होंने ऑनलाइन हाथ में पहनने वाली घड़ी मंगवाई थी। इसे भी पढ़ें – ऑनलाइन ऑर्डर किया था लैपटॉप, बॉक्स के अंदर निकला घड़ी साबुन
दरअसल फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज़ की सेल चल रही थी, ऐसे में नीलम ने अपने भाई के लिए एक घड़ी ऑर्डर कर दी, जिसके बाद 7 अक्टूबर को उनके घर पर पार्सल आया। नीलम ने घड़ी के लिए डिलीवरी बॉय को 1, 304 रुपए कैश दिया था, क्योंकि प्रोडक्ट की पेमेंट कैश ऑन डिलीवरी थी।
शाम को जब नीलम यादव का भाई घर आया, तो उसने पार्सल खोला। लेकिन पार्सल खोलते ही उन दोनों के होश उड़ गए, क्योंकि पैकेट के अंदर घड़ी के बजाय गोबर के 4 छोटे-छोटे उपले मौजूद थे। इसके बाद नीलम ने डिलीवरी बॉय को कॉल किया और काफी बहसबाजी के बाद उससे पैसे वापल लिये।
ऑनलाइन शॉपिंग पर नहीं रहा भरोसा
नीलम का कहना है कि उनके परिवार वाले कभी ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें ई-कॉमर्स साइड से जुड़े नियमों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। नीलम के परिवार वालों का कहना है कि उनका ऑनलाइन शॉपिंग का एक्सपीरियंस बहुत ही खराब रहा है, जिसकी वजह से उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग पर भरोसा नहीं है।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ग्राहकों के साथ इस तरह की घटनाएँ हुई हैं, बल्कि इससे पहले भी फ्लिपकार्ट समेत अमेजॉन और मीशो जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिए ग्राहक को गलत पार्सल मिले हैं। इस वजह से ग्राहक को अपना रिटर्न लेने में काफी समस्या होती है, जबकि उनका समय भी बर्बाद हो जाता है। इसे भी पढ़ें – दुनिया के पहले शाकाहारी मगरमच्छ बाबिया की मौत, केरल के इस मंदिर की करती थी रखवाली