Happy Birthday Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर खूब सुर्खियाँ बटौर रही है, जिसके लिए खिलाड़ियों का चयन भी किया जा चुका है। इसी बीच इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाने वाले हार्दिक पांड्या 29 साल के हो गए हैं, जिसका जश्न उन्होंने अपनी टीम के साथ मनाया।
हार्दिक पांड्या को भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी माना जाता है, जो हर मुश्किल मैच में टीम के लिए जीवनदायक साबित होते हैं। हालांकि साल 2022 में हार्दिक को कई बार चोट लगी, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। लेकिन जैसे ही उन्होंने मैच में वापसी की, लाइम लाइट बटौरने का एक भी मौक मिस नहीं किया।
Many many happy returns of the day @hardikpandya7. 🎂😊 #TeamIndia pic.twitter.com/EpyTMsGEGK
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
गुजरात टाइटंस को बनाया बेहतरीन टीम
आईपीएल (IPL) में पिछले साल दो नई टीम्स को शामिल किया गया था, जिसमें गुजरात टाइटंस का नाम भी शामिल है। इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या है, जिन्होंने कई सालों तक मुंबई इंडियंस के लिए मैच खेला था। ऐसे में साल 2021 में गुजरात की तरफ से मैच खेलने वाले हार्दिक पांड्या न सिर्फ अपनी टीम के लिए बेहतर कप्तानी की, बल्कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को मैच में जमकर टक्कर भी दी थी। इसे भी पढ़ें – पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने रखा फिल्मों में कदम, इस फिल्म में बतौर निर्माता करेंगे डेब्यू
आईपीएल के अलावा हार्दिक पांड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से उनके फैंस की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। हार्दिक पांड्या ने घरेलू मैचों के साथ-साथ इंटरनेशनल मैच में दमदार पारी खेली है, जबकि अपने दम पर ऐन वक्त पर टीम को जीत दिलाने का काम भी किया है।
टी20 वर्ल्ड कप (T20 Worl Cup) जीतने का है सपना ऐसे में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम का प्रमुख हिस्सा बन चुके हैं, जिनके मैच में होने भर से ही टीम की जीत काफी हद तक पक्की हो जाती है। ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के लिए फैंस हार्दिक पांड्या से उम्मीद लगाए बैठे हैं, ताकि भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का 15 साल लंबा इंतजार खत्म हो सके।
यहाँ तक खुद हार्दिक पांड्या भी भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं, जिसका जिक्र वह कई बार अपने इंटरव्यू में भी कर चुके हैं। हार्दिक पांड्या का कहना है कि अगर वह अपने फॉर्म को बरकरार रखने में कामयाब हो पाते हैं, तो वह भारत के लिए वर्ल्ड कप का खिताब और ट्रॉफी जीतना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें – पाई-पाई के लिए मोहताज हैं पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी विनोद कांबली, कहा-सचिन तेंदुलकर से कोई उम्मीद नहीं