Wholesale Clothes Market In Delhi : शॉपिंग करना हर किसी को बहुत ज्यादा पसंद होता है, खासतौर से शादी और त्यौहारों के सीजन में दोस्तों व रिश्तेदारों के लिए भी शॉपिंग करनी पड़ती है। ऐसे में अगर आप हर किसी के लिए अलग से शॉपिंग करेंगे, तो इसका सीधा असर आपकी जेब और बजट पर पड़ेगा। इसलिए आज हम आपको दिल्ली के सबसे मशहूर बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ आप कम कीमत पर बेहतरीन फेब्रिक वाले कपड़े थोक में खरीद सकते हैं।
सेंट्रल मार्केट
दिल्ली के लाजपत नगर में स्थित सेंट्रल मार्केट महिलाओं और लड़कियों के बीच काफी ज्यादा फेमस है, जहाँ हर प्रकार और फेशन के कपड़े मिलते हैं। इस मार्केट में आपको छोटी से लेकर बड़ी तक हर प्रकार की दुकाने मिल जाएगी, जहाँ से आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीददारी कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें – ये हैं दिल्ली के सबसे सस्ते इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के बाजार, लैपटॉप से लेकर स्मार्ट टीवी तक मिलता है सबकुछ
सेंट्रल मार्केट में शादी के लिए लहंगे से लेकर साड़ियाँ, सूट और कुर्ती तक सब कुछ मिल जाता है, ऐसे में अगर आपको एक साथ ढेर सारे कपड़ों की शॉपिंग करती हैं तो इस मार्केट में कम पैसों में थोक पर कपड़े मिल जाते हैं। सेंट्रल मार्केट सुबह 11 बजे सेल रात के 9 बजे तक खुली रहती है, जबकि सोमवार को यह बाज़ार बंद रहता है।
शांति मोहल्ला
पूर्वी दिल्ली में स्थित सीलमपुर में शांति मोहल्ला नामक बाज़ार लगता है, जिसके बारे में शायद ही आपको कोई जानकारी होगी। इस मार्केट में बेहतरीन फैशन बुटीक और स्टोर मौजूद हैं, जबकि खुले में शॉपिंग करने वाले लोगों के लिए स्टॉल की सुविधा भी होती है।
शांति मोहल्ला में आपको कम दामों में अच्छी वैराइटी के कपड़े मिल जाएंगे, जबकि इस मार्केट में ज्वैलरी की भी अच्छी खासी शॉपिंग की जा सकती है। हालांकि इस मार्केट में आपको संकरी गलियों से होकर गुजरना पड़ेगा, लेकिन थोक में कपड़े लेने के लिए यह एक अच्छा बाज़ार है, जो सोमवार को छोड़कर पूरे हफ्ते खुला रहता है।
तिलक नगर
पश्चिमी दिल्ली में स्थित तिलक नगर की रौनक देखते ही बनती है, जहाँ आपको हर तरह के फेब्रिक वाला कपड़ा मिल जाएगा। इस बाज़ार को पंजाबी लोगों द्वारा चलाया जाता है, जिसकी वजह से यहाँ शादी, ब्याह से लेकर विभिन्न तीज त्यौहारों के कपड़े आसानी से मिल जाते हैं। ऐसे में अगर आप थोक में शॉपिंग करना चाहते हैं तो तिलक नजर का रूख जरूर करें, जो बुधवार के दिन बंद रहता है।
चांदनी चौक
दिल्ली के मशहूर बाज़ार के रूप में जाना जाने वाला चांदनी चौक सबसे बड़ा थोक बाज़ार है, जहाँ आप लहंगे से लेकर साड़ी और सूट तक हर तरह के कपड़ों की थोक में खरीददारी कर सकते हैं। चांदनी चौक रविवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी दिन खुला रहता है, जहाँ हर समय खरीददारों की भीड़ देखने को मिलती है।
शंकर मार्केट
दिल्ली के दिल यानी कनॉट प्लेस में मौजूद शंकर मार्केट खरीददारी करने के लिए एक बेहतरीन जगह है, जहाँ आप थोक में कपड़े खरीद सकते हैं। इस मार्केट में आपको सस्ते लेकर महंगे तक हर कीमत के कपड़े मिल जाएंगे, जबकि यहाँ कपड़ों के फेब्रिक में भी काफी वैराइटी मिल जाता है। हालांकि शंकर मार्केट संडे को बंद रहता है, इसलिए यहाँ जाने से पहले दिन जरूर चेक कर लें।
तो ये थे दिल्ली के सबसे मशहूर थोक बाजार, जहाँ आप अपने बजट के हिसाब से अच्छी खासी शॉपिंग कर सकते हैं। इन बाजारों में शादी और त्यौहार के सीजन में काफी भीड़भाड़ रहती है, इसलिए अपने कीमती सामान और पर्स आदि का ध्यान जरूर रखें। इसे भी पढ़ें – दिल्ली से लेकर गोवा तक, ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते बाजार जहां आपको बेहद काम दामों में कपड़े मिल जाएंगे