Government guest house in hills to stay : गर्मी के महीने में ज्यादातर लोग घूमने के लिए पहाड़ों का रूख करते हैं, जहां उन्हें प्रकृति के खूबसूरत नजारों के साथ ठंडी जलवायु का लुफ्त उठाने का मौका मिलता है। ऐसे में ट्रिप के दौरान ठहरने के लिए पर्यटक होटल में रूम बुक करते हैं, जो टूरिस्ट सीजन के दौरान काफी महंगे मिलते हैं।
ऐसे में आज हम आपको भारत में मौजूद उन हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सरकारी गेस्ट हाउस बने हुए हैं। वैसे तो यह सरकारी गेस्ट हाउस सिर्फ गर्वनमेंट जॉब करने वाले लोगों को ही रेंट पर दिए जाते हैं, लेकिन अगर आप पहले से बातचीत कर लें तो आपको भी यहां सस्ती कीमतों पर कमरा मिल सकता है।
मैक्लोडगंज
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जिले में स्थित मैक्लोडगंज एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां पूरे साल पर्यटकों की भीड़ रहती है। ऐसे में अगर आप इस हिल स्टेशन में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको यहां सस्ती कीमतों पर PWD के गेस्ट हाउस मिल जाएंगे। इसके लिए अलावा मैक्लोडगंज में दलाई लामा के नाम पर भी रेस्ट हाउस मौजूद हैं, जहां होटल के मुकाबले कम दामों में रूम मिल जाता है। इसे भी पढ़ें – जून के महीने में घूमने के लिए बेहतरीन साबित होंगे ये हिल स्टेशन, परिवार और पार्टनर के साथ बिताए क्वालिटी टाइम
चौकोरी
उत्तराखंड की वादियों में समुद्र तल से 2,010 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चौकोरी एक छोटा सा गांव है, जिसका आकार काफी हद तक एक कटोरी की तरह दिखाई देता है। इस हिल स्टेशन में आपको चाय के बागान से लेकर ऊंचे ऊंचे पहाड़ और नंदा देवी के दर्शन करने का मौका मिल जाएगा, वहीं चौकोरी में सस्ते रूम्स में ठहरने के लिए केएमवीएन नामक सरकारी गेस्ट हाउस मौजूद हैं।
काजा
हिमाचल प्रदेश में स्थित काजा नामक गांव के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं, लेकिन यह जगह प्राकृतिक खूबसूरती और शांति से भरी हुई है। यहां गर्मी के सीजन में ठंडी जलवायु रहती है, जहां आपको होटल में ठहरना महंगा पड़ सकता है। ऐसे में आप काजा में न्यू सर्किट गेस्ट हाउस में रूम बुक कर सकते हैं, जिनका किराया काफी कम होता है।
औली
उत्तराखंड में स्थित औली अपनी खूबसूरती और ठंडी जलवायु के लिए जाना जाता है, जहां हर साल सैकड़ों पर्यटक घूमने के लिए जाते हैं। लेकिन औली में होटल रूम का किराया काफी ज्यादा होता है, जिसकी वजह से हर किसी के लिए यहां घूमना आसान नहीं है। ऐसे में अगर आपका बजट कम है, तो आप औली के विकास नगर गेस्ट हाउस में कम पैसों में ठहर सकते हैं।
तो ये भारत के कुछ चुनिंदा हिल स्टेशन, जहां ठहरने के लिए आपको होटल के अलावा सरकारी गेस्ट हाउस की सुविधा मिल जाएगी। आमतौर पर यह गेस्ट हाउस खाली रहते हैं, इसलिए इनमें प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों को भी रूम दे दिया जाता है। इसे भी पढ़ें – किसी भारतीय ने नहीं बल्कि अंग्रेजों ने बसाए थे ये हिल स्टेशन, वजह जानकर आ जाएगा गुस्सा या कह देंगे धन्यवाद