Homeबिज़नेससोलर पैनल की जगह Solar Biscuit लगाकर बचाएं पैसा, 95 फीसदी तक...

सोलर पैनल की जगह Solar Biscuit लगाकर बचाएं पैसा, 95 फीसदी तक कम आएगा बिजली का बिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Solar Biscuit : गर्मी के मौसम में बिजली की खपत दोगुना बढ़ जाती है. घरों में AC, कूलर, फ्रिज और दूसरे ठंडे करने वाले उपरणों का उपयोग ज्यादा होने लगता है. ज्यादा एलेक्ट्रिक चीजों का इस्तेमाल बिजली का बिल ज्यादा बढ़ा देता है जो देने में बहुत कष्टकारी होता है. बिजली के बिल का बोझ बहुत बड़ा होता है इसलिए अगर आपकी बिजली की खपत सोलर पैनल में बंट जाए तो बिजली का बिल बच जाता है क्योंकि इसे सूर्य किरणों से चार्ज किया जाता है.

भारत में धूप, खासकर गर्मियों में बहुत तेज आती है. सोनल पैनल (Solar Panal) की मदद से आप बिजली के बिल को कम कर सकते हैं, सोनल पैनल तो आप घर की छत पर रख सकते हैं लेकिन अगर छत ही वैसी ना हो तो क्या करें? इसका भी विकल्प है, आप उसकी जगह सोलर बिस्किट (Solar Biscuit) का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक बिल्कुल नया तरीका है तो चलिए बताते हैं इससे आप बिजली के बिल को कैसे कम कर सकते हैं?

क्या होता है सोलर बिस्किट? | What is Solar Biscuit?

तीन दोस्तों मैथ्यू, नसीर और तरुण ने 2020 में एक कंपनी शुरू की जिस स्टार्टअप का नाम संडेग्रिड्स (SundayGrids) है. उनके दिमाग में एक सवाल आया कि अपार्टमेंट में रहकर लोग सोलर पैनल कैसे चार्ज करते होंगे क्योंकि वहां लिमिटेड धूप आती है. इसलिए उन्होंने सोलर बिस्किट (Solar Biscuit) का आइडिया निकाला. इसे भी पढ़ें – बिजली के मीटर के पास लगा दें ये एक चीज और धड़ल्ले से चलाएं AC, पहले से आधा हो जायेगा बिजली का बिल

सोलर बिस्किट को डिजिटल सोलर के नाम से ऑनलाइन बेचा जाता है. ये सोलर प्लांट के एक हिस्से की यूनिट है जिसे उपयोग करके आप रिजर्व कर सकते हैं. जब कोई ग्रुप या व्यक्ति उपयोग करने के लिए सोलर बिस्किट का उपयोग करता है तो वो अपने बिस्किट से रिटर्न या पावर डिविडेंड पा सकते हैं. ये एक तरह के क्रेडिट जैसे काम करता है जो ग्रीन फाइनेंशियल निवेश का एक नया तरीका बताया गया है. जिससे ग्रीन एनर्जी (Green Energy) को प्रोत्साहन मिलता है और कार्बन उत्सर्जन कम हो जाता है.

द बेटर इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिजली के बिल की भरपाई के लिए आपको जितने सोलर बिस्किट की जरूरत होती है उतने ले सकते हैं. इनसे जनरेट होने वाली बिजली की प्रत्येक यूनिक के लिए ऊर्जा क्रेडिट में मिल जाती है. इस क्रडिट का उपयोग बिजली के बिल के भुगतान से किया जा सकता है. पैसों की कमी, कम जगह, कम धूप वाली लोकेशन, अस्थायी घर जैसी समस्याओं का सामाधान आपको एक सोलर बिस्किट (Solar Biscuit) के रूप में मिलता है जिसकी कीमत 600 रुपये है और इसकी क्षमता 10 वॉट है.

इसे भी पढ़ें – इस छोटे से सोलर जेनरेटर की मदद से होगी पुरे घर को पावर सप्लाई, सूरज की रोशनी से होता है चार्ज, जाने खूबियां 

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular