Best Places to Visit in India in April: ऐसी कई लोग हैं जिन्हें घूमने फिरने (Travelling) का बहुत शौक होता है। वहीं कुछ ऐसी मनमोहक जगह भी हैं जहां बदलते मौसम के बीच पहाड़ों से लेकर समुद्र तक ढेरों खूबसूरत दृश्यों से भरी है। हम सभी को पता है कि फिलहाल कितनी गर्मी है ऐसे में कहीं जाने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। यही नहीं अगर ट्रैवल करने के दौरान फैमिली भी साथ में हो तो ये चिंता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। यही कारण है कि कई लोग इसी चिंता और डर के कारण कहीं घूमने नहीं जा पाते।
क्योंकि उन्हें अपने परिवार में वृद्धजन और बच्चों की तबीयत की खास चिंता रहती है। लेकीन अगर आप भी चाहते हैं कि अप्रैल के महीने में कहीं घूमने जाया जाए लेकिन घूमने कहां जाएंगे इस बात का कन्फ्यूजन है। तो आज हम आपको बताएंगे कि आखिर आप इस चिलचिलाती गर्मी (Summer) में कहां घूमने जा सकते हैं। Best Places to Visit in India in April
Darjeeling, West Bengal
दरअसल दार्जिलिंग (Darjeeling) का नाम नार्थ ईस्ट (North East) के काफी फेमस हिल स्टेशनों (Famous Hill Station) में आता है। यही नहीं ये जगह पहाड़ों के बीच बसी हुई है और यहां से चाय बागानों के दिलचस्प नजारे भी दिखाई देते हैं। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से लेकर दार्जिलिंग हिल स्टेशन तक आप टॉय ट्रेन में सफर कर सकते हैं। इससे आपका सफर और भी रोमांच से भर जाएगा। साथ ही सफर करते समय एक बेहद खूबसूरत अनुभव भी आपके साथ जुड़ जाएगा। यही अनुभव आपके साथ हमेशा ही रहने वाला है। ये भी पढ़ें – प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं ये 5 हिल स्टेशन, प्लान कर सकते हैं बजट फ्रेंडली ट्रिप
Jaipur, Rajasthan
वैसे तो सब जानते ही हैं कि राजस्थान कितना खूबसूरत प्रदेश है। यहां की राजधानी और पिंक सिटी (Pink City) के नाम से फेमस जयपुर अपनी ऐतिहासिक विरासतों के लिए जाना जाता है। साथ ही जो यहां के भव्य किले और मनमोहक नजारे हैं उनका दीदार करने के लिए दुनिया भर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं। वैसे तो अप्रैल में राजस्थान का तापमान भी सामान्य ही रहता है इसीलिए अगर आप चाहे तो गर्मी की परवाह किए बिना जयपुर शहर घूम सकते हैं।
जाहिर है जयपुर हमेशा से ही पर्यटकों के लिए काफी अच्छा स्थान रहा है जहां ना सिर्फ इतिहास के दर्शन होते हैं बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत से भी हम रूबरू हो पाते हैं। ये भी पढ़ें – हर सीजन के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये 5 हिल स्टेशन, बजट फ्रेंडली ट्रिप के साथ इंज्वाय कर सकते हैं वीकेंड
Manali, Himachal Pradesh
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मनाली (Manali) को पहाड़ों की रानी (Queen of Mountains) के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप वादियों में घूमने के शौकीन है तो मनाली से अच्छी जगह आपको मिल ही नहीं सकती। इसके अलावा मनाली भारत देश का एक बेहद फेमस टूरिस्ट प्लेस है। अप्रैल के महीने में मनाली के पहाड़ों से बर्फ छंट जाती है और जिस ओर भी देखो हर तरफ हरियाली ही दिखाई देती है। मनाली में कुल्लू से लेकर मंडी तक का सफर आपके लिए बेहद खूबसूरत और रोमांचक होने वाला है।
ये भी पढ़ें – इस बार गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जाएं ‘रानीखेत’, कम बजट में उठाएं उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ़्त
ये भी पढ़ें – ये हैं उत्तराखंड के 5 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन, कम बजट में प्लान करें शानदार ट्रिप
ये भी पढ़ें – गुड़गांव से बेहद कम दूरी पर स्थित हैं ये शानदार हिल स्टेशन, कम पैसों में प्लान कर सकते हैं वीकेंड ट्रिप