Homeलाइफ स्टाइलएल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल सिर्फ खाना पैक करने के लिए नहीं बल्कि...

एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल सिर्फ खाना पैक करने के लिए नहीं बल्कि इन चीजों के लिए भी कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aluminum Foil Life Hacks in Hindi – हमारे घर या कीचन में ऐसी बहुत-सी चीजें मौजूद हैं, जिन्हें कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अब आप एल्युमिनियम फॉयल (Aluminium Foil) को ही ले लिजिए, जिसे रोटी या गर्म खाना पैक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

लेकिन एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल खाना पैक करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आप इसे बेकिंग से लेकर कपड़े प्रेस करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं एल्युमिनियम फॉयल के 5 मजेदार यूज, जो आपकी लाइफ को बहुत आसान बना देंगे।

दोनों साइड से प्रेस करें कपड़े

Aluminum-Foil-Life-Hacks

अगर आप रोज सुबह ऑफिस जाने से पहले जल्दबाजी में कपड़े प्रेस करते हैं, तो आप इस काम को एल्युमिनियम फॉयलफॉइल की मदद से चुटकियों में पूरा कर सकते हैं। एल्युमिनियम फॉयल की मदद से आप एक ही समय पर कपड़े को दोनों साइड से प्रेस कर सकते हैं, जिससे आपका टाइम और मेहनत दोनों में बचत हो जाएगी।

इसके लिए आपको कपड़े के नीचे या उसके बीचों बीच एल्युमिनियम फॉयल को बिछाना होगा, जिसके बाद आप ऊपर से प्रेस कर सकते हैं। एल्युमिनियम फॉयल बहुत जल्दी गर्म हो जाता है, इसलिए यह हीट के कॉन्टेक्ट में आते ही कपड़े को दोनों तरफ से जल्दी प्रेस कर देता है।

इतना ही नहीं अगर आपकी प्रेस पर जलने के दाग लग जाते हैं, तो आप उन्हें भी एल्युमिनियम फॉयल की मदद से आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए आपको फॉइल को बॉल के आकार में गोल करना होगा और फिर उसे प्रेस पर रगड़ना होगा, जिससे प्रेस पर लगे दाग आसानी से हट जाएंगे।

बर्तनों की साफ सफाई

एल्युमिनियम फॉयल को रोटियाँ पैक करने के अलावा साफ सफाई के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे चांदी के बर्तन बिल्कुल चमचमाने लगेंगे। इसके लिए आपको एक बड़े बर्तन में पानी भरना होगा और उसमें एल्युमिनियम फॉयल की कुछ बॉल्स बनाकर डालनी होगी।

इसके बाद उस पानी में दो चम्मच भरकर नमक डालें और उसे अच्छी तरह से मिक्स होने दे, फिर आखिर में उस पानी के अंदर चांदी के बर्तन डाल दें। यहाँ आपको ध्यान रखना होगा कि बर्तन पानी में पूरी तरह से डूबे होने चाहिए, ताकि उनमें लगी गंदगी अच्छी तरह से निकल जाए।

बर्तनों को 3 से 4 मिनट बाद पानी से बाहर निकल लें और सूखे कपड़े से अच्छी तरह से साफ कर लें, ऐसा करने से चांदी के बर्तन बिल्कुल चमकने लगेंगे। आप चाहे तो पानी में एल्युमिनियम फॉयल की गेंद बनाकर डालने के बजाय उसे बड़े बर्तन के तले में बिछा सकते हैं, ऐसा करने से भी चांदी के बर्तन आसानी से साफ हो जाते हैं।

WIFI-Aluminum-Foil-Life-Hacks

WI-FI सिग्नल को बनाए बेहतर

इन दिनों ज्यादातर घरों में WI-FI सिस्टम लगा हुआ है, जो महामारी के दौर में घर से ऑफिस का काम करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि एल्युमिनियम फॉयल के इस्तेमाल से WI-FI के खराब सिग्नल को बेहतर किया जा सकता है।

इसके लिए आपको WI-FI के एंटीना को एल्युमिनियम फॉयलइल से अच्छी तरह से कवर करना होगा, जिसकी वजह से एंटीना सिग्नल को तेजी से रिफ्लेक्ट करने लगता है। ऐसे में वीक WI-FI सिग्नल की समस्या हल हो सकती है, जबकि आपके इंटरनेट की स्पीड दोगुना तेज हो जाएगी।

कुकिंग के काम भी आता है एल्युमिनियम फॉयल

अगर आप बिना तेल के स्वादिष्ट खाना-खाना चाहते हैं, तो इसके लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करना बहुत ही सुविधाजनक साबित हो सकता है। ऐसे में अगर आप अंडा खाने के शौकीन हैं, तो उसे तेल में फ्राई करने के बजाय एल्युमिनियम फॉयल की शीट पर पका सकते हैं।

Cooking-Aluminum-Foil-Life-Hacks

इसके लिए आपको पैन के तले को एल्युमिनियम फॉयल से कवर करना होगा, जिसके बाद उस शीट पर अंडा तोड़ कर डाल दें। ऐसा करने से पैन की हीट से अंडा बिना तेल के पक जाएगा और पैन पर चिपकेगा भी नहीं, जबकि अंडे को एल्युमिनियम फॉयल से अलग करना बहुत ही आसान हो जाता है।

जंग के दाग हटाने में मददगार

खारे पानी की वजह से अक्सर कीचन और बाथरूम जैसी जगहों पर जंग के दाग बन जाते हैं, जिन्हें कई प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बाद भी हटना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप कीचन में रखे एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करके जंग के निशानों को आसानी से हटा सकते हैं।

इस ट्रिक के लिए आपको एल्युमिनियम फॉयल की गेंद बनानी होगी और फिर उन्हें ठंडे पानी में कुछ मिनटों के लिए भिगो कर रखना होगा। इसके बाद उस गेंद को जंग लगी हुई चीज पर रगड़ना शुरू कर दीजिए, ऐसा करने से जंग के निशान आसानी से छूट जाएंगे और स्टील व लोहे जैसी चीजें फिर से चमक उठेंगी।

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि मामूली-सा दिखने वाला एल्युमिनियम फॉयल असल में कितने काम का साबित हो सकता है। ऐसे में अगर आप भी इन ट्रिक्स Aluminum Foil Life Hacks in Hindi को आजमा कर मुश्किल कामों को आसानी से निपटा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular