Homeलाइफ स्टाइलअपनी फटी-पुरानी जींस को फेकें नहीं, बल्कि बनाएं ये क्रिएटिव चीजें, हर...

अपनी फटी-पुरानी जींस को फेकें नहीं, बल्कि बनाएं ये क्रिएटिव चीजें, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best Ways to Reuse Old Jeans – आज के इस आधुनिक दौर में जींस पहनना बहुत ही आम बात है, जिसे बच्चो से लेकर बुजुर्गों तक हर उम्र व वर्ग के लोग पहनना पसंद करते हैं। लेकिन जींस अगर एक बार खराब हो जाए, तो उसका कोई दूसरा इस्तेमाल न होने की वजह से लोग उसे फेंक देते हैं।

ऐसे में आज हम आपको फटी पुरानी जींस से तैयार होने वाली आकर्षक और स्टाइलिश चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जल्दी से अपनी पुरानी जींस को दे दीजिए एक नया लुक।

जींस से बनाया जा सकता है बैग

अगर आपकी जींस पुरानी हो गई है और आपका उसे दोबारा कभी पहनना नहीं चाहते हैं, तो आप उस जींस से एक खूबसूरत बैग बना सकते हैं। यह बैग दूसरे बैग्स के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश होने के साथ-साथ मजबूत और टिकाऊ होगा, जिसे कॉलेज या ऑफिस जाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

साइड बैग

अगर आपके पास फटी हुई जींस हैं, तो आप उसका इस्तेमाल करके एक छोटा और आकर्षक दिखने वाला साइड बैग बना सकते हैं। इस तरह के साइड बैग बाज़ार में महंगी कीमत पर बिकते हैं, इसलिए आप चाहे तो अपनी फटी हुई जींस से स्टाइलिश साइड तैयार कर सकते हैं।

हेयर क्लीप

फटी हुई जींस या उसके कुछ टुकड़ों का इस्तेमाल करके शानदार हेयर क्लीप भी बनाया जा सकता है, जिसे बच्चों से लेकर कॉलेज जाने वाली लड़कियाँ आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। फटी हुई जींस से बना यह हेयर क्लीप ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होता है।

सामान रखने वाला थैला

आप फटी पुरानी जींस को सामान रखने वाला थैले में भी तब्दील कर सकते हैं, जिसमें बाज़ार से भारी भरकम सब्जियाँ आसानी से लाई जा सकती हैं। इतना ही नहीं आप इस बैग को खूबसूरत फूलों और रंगीन लेस से सजाकर आकर्षक भी बना सकते हैं।

तकिया के कवर

अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो उनसे अपने सॉफ्ट तकिया को बचाए रखने के लिए आप जींस से पिल्लो कवर तैयार कर सकते हैं। फटी हुई जींस से तैयार किए गए यह तकिया के कवर सालों साल तक चलते हैं, जिन्हें धोना आसान और सुविधाजनक होता है।

बना सकते हैं बेडशीट

फटी हुई जींस को काटकर आप खूबसूरत और टिकाऊ बेडशीट भी बना सकते हैं, जो बच्चों के इस्तेमाल के लिए सबसे बेहतरीन होती है। जींस से बनाई जाने वाली यह बेडशीट आसानी से फटती नहीं है और लंबे समय तक चलती है।

मोबाइल होल्डर

इन दिनों हर कोई स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करता है, जिसे समय-समय पर चार्ज करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आप फटी हुई जींस की जेब को अलग करके एक स्टाइलिश मोबाइल होल्डर तैयार कर सकते हैं, जिसे चार्जिंग प्वाइंट पर लटकाना बेहद आसान है।

सामान लटकाने वाली वॉल शीट

अगर आपकी जींस में बहुत सारी जेब मौजूद हैं, तो आप उसे वॉल शीट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी पुरानी जींस को काटकर एक हैंगर में लगाना होगा और फिर उसे दीवार पर लटका दीजिए, जिसकी जेब में आप घर की चाबी से लेकर छोटा मोटा सामान रख सकते हैं।

पुराने हेयर बैंड को नया लुक

अगर आप अपने पुराने हेयर बैंड से बोर हो चुके हैं, तो उसे स्टाइलिश लुक देने के लिए अपनी पुरानी जींस का इस्तेमाल कर सकते हैं। जींस के कटे हुए कपड़े से अपने हेयर बैंड को कवर कर सील लिजिए और इस तरह आपको न्यू हेयर बैंड मिल जाएगा।

सजावट के फूल

अगर आपको अपना घर सजाने का शौक है, तो उसके लिए आप फटी हुई जींस से खूबसूरत फूल तैयार कर सकते हैं। इन फूलों को साफ करना बहुत ही आसान होता है, जबकि यह लंबे समय तक चलते हैं।

कीचन एप्रन

पुरानी जींस को काटकर एक स्टाइलिश और खूबसूरत कीचन एप्रन तैयार किया जा सकता है, जिसे पहनकर आप कीचन में खाना बना सकते हैं और आपके कपड़े भी खराब नहीं होंगे।

जींस से बनाए ज्वैलरी

अगर आप ज्वैलरी पहनने के शौकीन हैं, तो आप फटी पुरानी जींस का इस्तेमाल करके स्टाइलिश ज्वैलरी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको जींस के कपड़े से सुंदर फूल बनाने होंगे और फिर उन्हें एक लेस की मदद से चिपकाना होगा, इस तरह आपके गले का हार और कान के झुमके तैयार हो जाएंगे।

जींस का पायदान

घर में फटी पुरानी जींस का इस्तेमाल करके खूबसूरत पायदान बनाया जा सकता है, जो घर को साफ रखने के साथ-साथ गंदे पानी को जल्दी सोखने में मददगार साबित हो सकता है। ऐसे में आप बरसात के मौसम में जींस से तैयार पायदान का इस्तेमाल करके अपने घर को सूखा रख सकते हैं।

ऐसे में अगर आपके पास भी फटी पुरानी जींस रखी है, तो आप उसे फेंकने के बजाय कुछ नया और क्रिएटिव बनाने की कोशिश कर सकते हैं। जींस से बनी यह चीजें स्टाइलिश लगने के साथ-साथ काफी मजबूत और टिकाऊ भी होती हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular