Homeलाइफ स्टाइलभारत में आयोजित की जाने वाली वो 8 सबसे कठिन परीक्षाएं, जिन्हें...

भारत में आयोजित की जाने वाली वो 8 सबसे कठिन परीक्षाएं, जिन्हें पास करने में छूट जाता है विद्यार्थियों का पसीना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

8 toughest exams in India – हमारे देश में सैकड़ों युवा हर साल सरकारी एग्जाम की तैयारी करते हैं, ताकि उसे पास करके वह अच्छे पद पर तैनात हो सके। हालांकि सरकारी नौकरी प्राप्त करना इतना भी आसान नहीं होता है, इसके लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत के साथ मुश्किल परीक्षा देनी पड़ती है।

इन सरकारी परिक्षाओं में पास होने के लिए छात्र दिन रात मेहनत करते हैं, जबकि महंगी कोचिंग क्लास भी लेते हैं। ऐसे में आज हम आपको भारत में आयोजित होने वाली कुछ बेहद मुश्किल परिक्षाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पास करने के बाद आप रौब के साथ व्हाइट कॉलर जॉब हासिल कर सकते हैं।

UPSC (CIVIL SERVICES EXAM)

CIVIL-SERVICES-EXAM

भारत में हर साल लाखों छात्र यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC की तैयारी करते हैं, जिसे देश का सबसे मुश्किल सिविल सर्विस एग्जाम माना जाता है। यह परीक्षा तीन चरणों में सम्पन्न होती है, जिसमें पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होती है।

इसके बाद उस परीक्षा में पास होने वाले प्रतिभागियों को दूसरे चरण में मेन्स का एग्जाम देना पड़ता है, इसके बाद तीसरे चरण में उन प्रतिभागियों का पर्सनल इंटरव्यू लिया जाता है। UPSC की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को IPS, IAS और ए ग्रेड अधिकारियों का पद सौंपा जाता है।

CAT

COMMON-ADMISSION-TEST

भारत में आयोजित होने वाली मुश्किल परिक्षाओं में COMMON ADMISSION TEST (CAT) भी शामिल है, जो एक एंट्रेंस एग्जाम होता है। इस परीक्षा में वही छात्र हिस्सा लेते हैं, जिन्हें MBA की पढ़ाई करनी होती है, इसलिए CAT की परीक्षा को मुश्किल माना जाता है।

इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को देश के सबसे टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन लेने का मौका मिलता है, जिसके लिए वह दिन रात पढ़ाई करते हैं। MBA की पढ़ाई करने वाले छात्रों को अच्छे पद पर काम करने का मौका मिलता है, जबकिन उनका सालाना पैकेज भी लाखों रुपए का होता है।

GATE

GRADUATE-APTITUDE-TEST IN-ENGINEERING

भारत में पोस्ट ग्रेजुएट के स्तर पर GRADUATE APTITUDE TEST IN ENGINEERING (GATE) का आयोजन किया जाता है, जिसमें इंजीनियरिंग, तकनीक और विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्र हिस्सा लेते हैं।

GATE को भारत के सबसे मुश्किल एग्जाम से एक माना जाता है, क्योंकि इसमें पास होने वाले छात्रों को पीएचडी समेत अन्य सरकारी स्कॉलरशिप प्राप्त करने में आसानी हो जाती है। इस परीक्षा में रेंक प्राप्त करने वाले छात्रों के नंबर्स तीन साल तक जारी रहते हैं।

IIT-JEE

I-I-T-J-E-E

अगर आप इंजीनियर बनने के सपना देखते हैं, तो इस सपने को साकार करने की पहली सीढ़ी INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY (IIT) और JOINT ENTRANCE EXAMINATION (JEE) है। यह दोनों ही परीक्षाएँ इंजीनियरिंग से जुड़ी हुई है, जिनका आयोजन दो पार्ट्स में किया जाता है।

IIT-JEE परीक्षा के लिए हर साल सैकड़ों विद्यार्थी फॉर्म भरते हैं, ताकि वह एग्जाम देकर पास हो जाए और अच्छे पद पर तैनात हो सके। लेकिन यह एग्जाम इतना भी आसान नहीं होता है, क्योंकि IIT-JEE परीक्षा में बैठने वाले 45 छात्रों में सिर्फ 1 छात्र ही पास हो पाता है।

CLAT

COMMON-LAW-ADMISSION-TEST

हमारे देश में कानून के पछड़े जितनी ज्यादा है, उन्हें हल करने के लिए उससे कई ज्यादा वकील और अन्य कानून अधिकारी मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप कानून के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको COMMON LAW ADMISSION TEST (CLAT) को क्लियर करना होगा।

यह कानून की पढ़ाई से सम्बंधित परीक्षा है, जिसमें पास होने वाले छात्रों को देश के बेस्ट लॉ कॉलेज में एडमिशन लेने और पढ़ाई करने का मौका मिलता है। आपको बता दें कि LLB और LLM की डिग्री प्राप्त करने के लिए CLAT एग्जाम पास करना अनिवार्य है।

NDA

NATIONAL-DEFENCE-ACADEMY

NATIONAL DEFENCE ACADEMY (NDA) एक ऐसी सरकारी परीक्षा है, जिसे पास करने वाले छात्रों को भारतीय रक्षा सेवाओं में उच्च पद प्राप्त होता है। NDA का एग्जाम क्लियर करने वाले छात्रों को थल सेना, वायु सेना और नौसेना में बतौर उच्च अधिकारी तैनात किया जाता है।

भारतीय रक्षा सेवा में दिलचस्पी रखने वाले छात्रा 12वीं कक्षा पास करने बाद NDA की तैयारी कर सकते हैं, जिसके बाद इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रा को अन्य प्रकार के टेस्ट और ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है।

C.A

CHARTERED-ACCOUNTANT

स्कूल और कॉलेज में कॉमर्स के फील्ड से पढ़ाई करने वाले कई छात्र CHARTERED ACCOUNTANT (CA) बनने का सपना देखते हैं, लेकिन इस पद को हासिल करना इतना भी आसान नहीं होता है।

CA के पद को प्राप्त करने के लिए छात्रों को THE INSTITUTE OF CHARTERED ACCOUNTANTS OF INDIA (ICAI) द्वारा आयोजित की जाने वाली मुश्किल परीक्षा से गुजरना पड़ता है। CA के लिए दी जाने वाली परीक्षा को भारत के सबसे कठिन एग्जाम में से एक माना जाता है, जिसे क्लियर करने में छात्रों को कई सालों का लंबा वक्त लग जाता है।

NET

NATIONAL-ELIGIBILITY-TEST

अगर आप किसी सरकारी फेलोशिप या असिस्टेंट लेक्चरर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको NATIONAL ELIGIBILITY TEST (NET) को क्लियर करना होगा। इस एग्जाम को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आयोजित करता है, जो भारत की मुश्किल परीक्षा में से एक है।

इस परीक्षा के लिए हर साल सैकड़ों प्रतिभागी तैयारी करते हैं, क्योंकि इसमें कुल 83 अलग-अलग विषयों का एग्जाम होता है। अगर आप किसी खास विषय पर फेलोशिप या असिस्टेंट लेक्चररशिप करना चाहते हैं, तो NET की तैयारी शुरू कर दीजिए।

तो ये थी भारत में आयोजित की जाने वाली 8 सबसे मुश्किल सरकारी परिक्षाएँ (8 toughest exams in India) , जिनमें पास होने वाले छात्रों को टॉप लेवल पर व्हाइट कॉलर वाली जॉब मिलती है। अगर आप भी इस तरह की नौकरी करना चाहते हैं, तो सरकारी एग्जाम की तैयारी शुरू कर दें।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular