नई दिल्ली. आपने कभी ना कभी ट्रेन में तो यात्रा जरूर की होगी। अगर यात्रा की होगी तो आपने नोटिस किया होगा, ट्रेन के द्वारा समय-समय पर हॉर्न बजाया जाता है लेकिन क्या आपने यह ध्यान दिया की ट्रेन एक दो नहीं बल्कि पूरे 11 तरह से हॉर्न बजाती है और यह हॉर्न अलग-अलग तरह के संकेत देने के काम करते हैं। इस लेख में हम आपको इन्हीं 11 तरह के हॉर्न के काम के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए जान लेते हैं।
1- इसलिए बजाया जाता है छोटा हॉर्न
कभी आपने ध्यान दिया हो तो ट्रेन में अक्सर छोटा हॉर्न बजता है, जो मोटरमैन को संकेत देने का काम करता है। इसका मतलब है कि ट्रेन को कुछ ही देर में मोटर मैन के द्वारा साफ सफाई के लिए ले जाया जाएगा। बता दें, साफ सफाई के लिए ट्रेन को यार्ड में ले जाया जाता है।
2- इसलिए बजाया जाते हैं दो हॉर्न
इन दो हॉर्न का मतलब होता है कि यार्ड में खड़ी हुई ट्रेन की साफ सफाई की जा चुकी है और इसको अब स्टार्ट करके स्टेशन पर ले जाया जाए।
3- तीन छोटे-छोटे हॉर्न का काम
आमतौर पर इस तरह के हॉर्न सुनने को नहीं मिलते हैं क्योंकि यह हॉर्न उस स्थिति में बजाए जाते हैं। जब मोटरमैन का ट्रेन पर से नियंत्रण खत्म हो चुका होता है। ऐसी स्थिति में गार्ड को वैक्क्यूम ट्यूब खींचना होता है और उसी के लिए यह हॉर्न निर्देश के तौर पर काम करता है।
4- इसलिए बजते हैं चार छोटे-छोटे हॉर्न
अगर ट्रेन में चार छोटे-छोटे हॉर्न बजाए जा रहे हैं तो समझ जाना चाहिए ट्रेन में कुछ तकनीकी खराबी आ चुकी है। इसका संकेत है कि ट्रेन को अब आगे नहीं ले जाया जा सकता।
Read Also: रेल यात्री टिकट बुक करते समय जरूर कर ले यह काम, दुर्घटना होने पर रेलवे देता है 10 लाख का कवर
5- लगातार हॉर्न
जब हॉर्न को लगातार बजाया जाता है तो उसका संकेत है कि ट्रेन अगले कुछ स्टेशंस पर बिल्कुल नहीं रुकने वाली है। इसलिए यात्रियों को सतर्क करने के मकसद से यह हॉर्न बजाया जाता है।
6- लंबे हॉर्न के साथ छोटा हॉर्न
इस तरह के हॉर्न बजने का मतलब यात्रियों से सम्बंधित नहीं है बल्कि मोटरमैन से सम्बंधित है। इंजन के शुरू होने से पहले मोटरमैन को ब्रेक पाइप सिस्टम सेट करना होता है।
7- दो लंबे और एक छोटा हॉर्न
इस तरह के हॉर्न अगर ट्रेन के द्वारा दिए जा रहे हैं तो उसका साफ संकेत है कि गार्ड के द्वारा इंजन पर नियंत्रण रखा जाए।
8- इसलिए बजाए जाते हैं दो ठहराव के बाद दो हॉर्न
जब ट्रेन किसी क्रॉसिंग से गुजर रही होती है तो उस स्थिति में इस तरह के हॉर्न सुनाई देते हैं। यह यात्रियों को सूचित करने के लिए बजाए जाते हैं।
Read Also: रेल में यात्रा करते हैं तुरंत इस नंबर को फोन में कर लें सेव, बहुत काम हो जाएंगे आसान
9- दो लंबे और छोटे हॉर्न
इस तरह के हॉर्न मोटरमैन के द्वारा पटरी बदलने की स्थिति में दिए जाते हैं। जब मोटरमैन को पटरी शिफ्ट करनी होती है तो अक्सर इस तरह के हॉर्न सुनाई देते हैं।
10- दो छोटे और एक लंबा होना
यह हॉर्न दो स्थितियों में सुनने को मिल सकता है। पहली स्थिति है कि जब किसी यात्री के द्वारा चैन खींची गई हो जबकि दूसरी स्थिति है गार्ड के द्वारा वेक्यूम ट्यूब खींचा गया हो।
11- छः बार शॉर्ट हॉर्न बजने का संकेत है खराब
अगर ट्रेन में इस तरह का हॉर्न बजाया जाता है तो समझ लेना चाहिए। ट्रेन किसी मुश्किल परिस्थिति में फंस चुकी है। यह संकेत अच्छा नहीं होता है।