Homeटेक & ऑटोHyundai Exter SUV के धांसू लुक ने सबको किया घायल, फीचर्स ने...

Hyundai Exter SUV के धांसू लुक ने सबको किया घायल, फीचर्स ने Tata Punch की बढ़ाई मुसीबत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hyundai Upcoming SUV: लंबे समय से Hyundai Exter SUV की चर्चाएँ चल रही हैं। हाल ही में इस गाड़ी का एक टीजर कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जारी किया गया है। खबरों के मुताबिक यह गाड़ी 10 जुलाई को मार्केट में दस्तक दे सकती है लेकिन इससे पहले लोगों के बीच इसका खासा बज क्रिएट हो चुका है हाल ही में कंपनी के द्वारा भी इसके डिजाइन से पर्दा उठाया गया है। इस लेख में हम आपको हुंडई एक्सटर एसयूवी (Hyundai Exter SUV) से जुड़ी कुछ महत्त्वपूर्ण बातें बनाने वाले हैं।

टीजर में दिखा गाड़ी का धांसू लुक

कंपनी के द्वारा जारी की गई Hyundai Exter SUV का बेहतरीन लुक दिख रहा है। रियर से यह गाड़ी एकदम बोल्ड लग रही है। ऑटो मेकर कंपनी की मानें तो Hyundai Exter SUV कार को बेहद भी कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। इसमें बॉक्सी दिखने वाली एलईडी लाइट्स असेंबल किया गया है। गाड़ी में चौड़ा काला पैनल भी देखने को मिल सकता है। कार के निचले हिस्से में रियर स्किड पैनल की सुविधा दी गई है। जो एसयूवी एक्सटर को देखने में और भी शानदार बना देती है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी पहले इस कार्य के एसएक्स वेरिएंट को मार्केट में पेश करेगी।

Read Also: Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगी 4 शानदार बाइक, डिटेल्स हुए लीक

Hyundai Exter SUV का फ्रंट लुक

अपकमिंग गाड़ी के फ्रंट लुक की बात करें तो इसमें S लेटर वाले बोनट की नोक स्किल एलईडी डेट रनिंग लाइट की सुविधा दी गई है, जो दिखने में काफी खूबसूरत लगती है। इसमें भी हेडलेम्प बॉक्सी शेप के साथ दिए गए हैं जो प्रोजेक्टकर यूनिट के साथ में आते हैं। इसके अलावा गाड़ी में एलॉय व्हील भी दिए गए हैं जो दिखने में काफी प्रीमियम क्वालिटी के लगते हैं। इनमें आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

Hyundai Exter SUV का इंजन

गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन पेश किया जा सकता है, जो सीएनजी ऑप्शन के साथ भी आएगा। पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 114 न्यूटन मीटर का पीठ टॉर्क जनरेट करने की क्षमता के साथ आता है, जबकि इसके सीएनजी पावरट्रेन में पावर के मामले में कमी देखने को मिल सकती है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आएगी। खबर है इसमें 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा।

Hyundai Exter SUV Price

Hyundai Exter SUV गाड़ी की कीमत के बारे में बात करें तो फिलहाल कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है हालांकि यह गाड़ी विनियोग के आसपास ही फिट हो सकती है

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular