HomeIndiaमिलिए भारत के एलन मस्क से, कबाड़ से बना डाली Lamborghini कार

मिलिए भारत के एलन मस्क से, कबाड़ से बना डाली Lamborghini कार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह तो हम सभी जानते हैं कि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, जिसके दम पर भारतीय कबाड़ से कार जैसी चीजों का निर्माण कर सकते हैं। ऐसा ही कमाल कर दिखाया है केरल के रहने वाले 25 वर्षीय एक युवक ने, जिसने अपने टैलेंट और जुगाड़ के दम पर कबाड़ को सुपर कार में तब्दील कर दिया है।

इस लड़के ने वेस्ट से दुनिया की सबसे महंगे कार ब्रांड की लिस्ट में शामिल Lamborghini जैसे सुपर कार का डिजाइन तैयार किया है, जिसकी वजह से लोग इस लड़के को भारत का एलोन मस्क बता रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर कैसे इस लड़के ने कबाड़ को सुपर कार बनाने का कारनामा कर दिखाया है।

कबाड़ से बना डाली महंगी कार

केरल के इडुक्की जिले से ताल्लुक रखने वाले अनस बेबी नाम के युवक को बचपन से ही कार का काफी शौक था, जिसकी वजह से वह हमेशा से अपनी एक कार बनाना चाहते थे। ऐसे में अनस ने एमबीए में ग्रेजुएशन करने के बाद मैंगलोर की एक निजी कंपनी में नौकरी करना शुरू कर दिया था, लेकिन उनका मन ज्यादा समय तक जॉब में नहीं लग पाया।

ऐसे में अनस ने अपनी जॉब छोड़ दी और ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में करियर बनाने का फैसला किया, जिसके तहत उन्होंने वेस्ट मैटेरियल से लैम्बोर्गिनी कार का डिजाइन तैयार किया है। अनस ने कुछ साल पहले एक शोरूम में लैम्बोर्गिनी कार देखी थी, जिसके बाद उनके दिमाग में लैम्बोर्गिनी कार तैयार करने का जुनून सवार हो गया था।

अनस ने लैम्बोर्गिनी कार का हर एक पार्ट वेस्ट मैटीरियल से तैयार किया है, जिसके लिए उन्होंने यूट्यूब पर कार का डिजाइन तैयार करने की क्लास ली थी। लेकिन जिस जगह पर अनस रहते थे, वहीं इंटरनेट की स्पीड बहुत ही कम थी। लिहाजा वह यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलते थे, ताकि बेस्ट इंटरनेट नेटवर्क प्राप्त कर सके।

30 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज

इस कार को तैयार करने से पहले अनस ने कागज से एक मॉडल बनाया था, जिसे देखकर उन्होंने पुराने फ्लेक्स, लोहे के फ्रेम और प्लास्टिक जैसे वेस्ट मैटेरियल का इस्तेमाल करके रियल कार तैयार कर दी। इस कार में 110 सीसी बाइक का इंजन लगाया गया है, जिसकी वजह से वेस्ट मैटेरियर से तैयार यह कार 30 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

अनस बेबी को इस लैम्बोर्गिनी कार को तैयार करने में लगभग 2 साल का लंबा वक्त लग गया था, जिसमें 2 कैमरे, सनरूफ और फैंसी लाइट्स की सुविधा भी मौजूद है। इस कार का पेट्रोल टैंक प्लास्टिक केन से बना हुआ है, जबकि कार की विंडो को वेस्ट मैटेरियल से तैयार किया गया है।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अनस ने वेस्ट मैटेरियल से लैम्बोर्गिनी कार बनाई है, बल्कि इससे पहले उन्होंने मिनी साइकिल और नॉर्मल कार बनाकर राज्य में पुरस्कार जीता था। अब अनस भविष्य में एक इलेक्ट्रिक कार बनाना चाहते हैं, ताकि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा मिल सके। यही वजह है कि अनस को भारत का एलोन मस्क कहा जाता है।

Read Also: Winter Car Care Tips : सर्दी के मौसम में इस तरह रखें अपनी कार का ख्याल, नहीं होगी कोई परेशानी

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular