देश में सर्दी का मौसम दस्तक दे चुका है, जबकि ठंडी हवाएँ पूरे जोर शोर से चल रही हैं। ऐसे में बाहर के ठंडे तापमान से बचने के लिए लोग रजाई कंबल का इस्तेमाल करते हैं, जबकि कमरे को गर्म रखने के लिए भी हीटर और ब्लोअर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन आज हम आपको एक कमाल की बेडशीट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बेड पर बिछाते ही गर्माहट का एहसास होने लगता है। यह एक इलेक्ट्रिक बेडशीट है, जो कुछ सेकंड्स में ही गर्म हो जाती है और इसके ऊपर लेटने से बॉडी को कोई नुकसान भी नहीं पहुँचता है।
इलेक्ट्रिक बेडशीट से दूर भगाए ठंड
हम जिस बेडशीट की बात कर रहे हैं, उसे Utopia Bedding के नाम से जाना जाता है। ये एक इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर है, जिसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से खरीदा जा सकता है। वैसे तो इस इलेक्ट्रिक बेडशीट की कीमत 3, 499 रुपए है, लेकिन अमेजॉन पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर में इसे 1, 799 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकते है।
यह इलेक्ट्रिक बेडशीट दिखने में नॉर्मल बेडशीट की तरह ही लगती है, जिसे बेड के ऊपर बिछाया जाता है। इस बेडशीट में-में खास तरह के इक्विपमेंट्स लगे हुए होते हैं, जो चंद सेकंड्स के अंदर हीट पैदा करते हैं और उसकी वजह से पूरे बेड का तापमान गर्म हो जाता है।
इस इलेक्ट्रिक बेडशीट के साथ एक कंट्रोलर स्विच भी अटैच होता है, जिसकी मदद से आप बेडशीट के हीटिंग प्रोसेस को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके साथ ही इस बेडशीट में स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम भी मौजूद है, जो इसके तापमान को एक लिमिट के बाद ज्यादा नहीं बढ़ने देता है। यही वजह है कि इस बेडशीट को बच्चों के साथ भी आसानी से यूज किया जा सकता है, जिसे आप अमेजॉन से कम दाम पर खरीद सकते हैं।
Also Read – सर्दियों में तेजी से बढ़ रही है इस थर्मल फैन की डिमांड, चंद मिनटों में कमरे को कर देता है गर्म